Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Mi 9 Pro 5G हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Tue, 24 Sep 2019 03:21 PM (IST)

    Xiaomi Mi 9 Pro 5G को चीन में लॉन्च कर दिया गया है इस स्मार्टफोन में 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी दी गई है...

    Xiaomi Mi 9 Pro 5G हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi Mi 9 Pro 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया है। जिसमें मुख्य फीचर के तौर पर 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी शामिल है जो कि कंपनी के अनुसार केवल 48 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी। इस फोन को कंपनी ने चार स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें बेस वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत CNY 3,699 लगभग Rs 37,000 है। हालांकि कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी है कि इस फोन को अन्य बाजारों में कब लॉन्च किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Mi 9 Pro 5G की कीमत

    Xiaomi Mi 9 Pro 5G की कीमत पर नजर डालें तो इसके बेस वेरिएंट की कीमत CNY 3,699 लगभग Rs 37,000 है और इसमें 8GB रैम + 128GB स्टोरेज दी गई है। वहीं 8GB + 256GB ​वेरिएंट की कीमत CNY 3,799 yuan करीब Rs 38,000, 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 4,099 yuan करीब Rs 41,100 और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 4,299 yuan लगभग Rs 43,100 है। कंपनी ने स्मार्टफोन के साथ ही एक 30W wireless charger भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत CNY 199 लगभग Rs 2,000 है। 

    Xiaomi Mi 9 Pro 5G के फीचर्स

    Xiaomi Mi 9 Pro 5G में 6.39 का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। फोन को octa-core Qualcomm Snapdragon 855+ चिपसेट पर पेश किया गया है। इसमें vapour chamber (VC) की सुविधा दी गई है जो कि आपके फोन के सीपीयू को कूल रखता है। फोन में पावर बैकअप के लिए 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी दी गई है। 

    फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल​ रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। कंपनी ने इस फोन को केवल 5G वेरिएंट में लॉन्च किया है जबकि उम्मीद की जा रही थी कि दो 4G और 5G दो वेरिएंट में लॉन्च होगा।