Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया एक सस्ता फोन! 5000mAh बैटरी वाले डिवाइस का 7 हजार रुपये से कम दाम

    Xiaomi ग्लोबल मार्केट में Redmi A3X को लॉन्च कर चुका है। अब इस फोन की भारत में भी एंट्री हो चुकी है। कंपनी इस फोन को खरीदने का मौका दे रही है। भारत में इस फोन को Midnight Black Starry White Ocean Green और Olive Green कलर में लाया गया है। इस फोन 5000mAh बैटरी के साथ लाया गया है।

    By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Wed, 03 Jul 2024 05:30 PM (IST)
    Hero Image
    Xiaomi लाया 5000mAh बैटरी वाला सस्ता फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। शाओमी ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक सस्ता फोन लॉन्च कर दिया है।

    रेडमी ने भारत में Redmi A3X को खरीदारी के लिए पेश कर दिया है। इस फोन को अमेजन से चेक किया जा सकता है।

    Redmi A3X की कीमत

    दरअसल, शाओमी के इस फोन को कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, क्योंकि यह फोन ग्लोबली लॉन्च हो चुका है। इस फोन की खरीदारी अब भारत में भी की जा सकती है।

    इस फोन को चार कलर ऑप्शन Midnight Black, Starry White, Ocean Green और Olive Green में खरीद सकते हैं।

    फोन की कीमत की बात करें तो डिवाइस 3GB RAM 64GB ROM के साथ 6999 रुपये में लिस्ट किया गया है। फोन पर बैंक ऑफर का फायदा भी लिया जा सकता है।

    ये भी पढ़ेंः Earbuds Under 2000: तगड़े साउंड क्वालिटी वाले ये बड्स आ सकते हैं आपको पसंद, फीचर भी दमदार

    किन खूबियों के साथ आता है Redmi A3X

    Redmi A3X की की खूबियों की बात करें तो फोन को स्टाइलिश प्रीमियम halo Design के साथ लाया गया है।

    प्रोसेसर- Redmi A3X फोन को कंपनी Octa Core Chipset के साथ लाती है। फोन Unisoc T603 प्रोसेसर 22nm प्रोसेस और 1.8GHz तक सीपीयू के साथ आता है।

    डिस्प्ले- रेडमी फोन 6.71 इंच के HD+ 90Hz डिस्प्ले और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ लाया गया है।

    रैम और स्टोरेज- भारतीय मार्केट में इस फोन को अभी 3GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लाया गया है।

    कैमरा- Redmi A3X फोन गूगल लेंस के साथ 8MP डुअल एआई कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।

    बैटरी- बैटरी स्पेक्स की बात करें तो रेडमी फोन 5000mAh बैटरी और 10W चार्जर के साथ लाया गया है।

    ये भी पढ़ेंः 108MP कैमरा फोन Redmi Note 13 5G अब एक नए कलर में हुआ पेश, फटाफट चेक करें दाम

     

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें