Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शानदार लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi Civi, जानें कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन

    By Mohini KediaEdited By:
    Updated: Tue, 28 Sep 2021 07:02 AM (IST)

    Xiaomi Civi स्मार्टफोन को आखिरकार आज लॉन्च कर दिया गया है। नए स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच का फुल-एचडी + डिस्प्ले है। Xiaomi Civi एक स्नैपड्रैगन 778G SoC से संचालित है जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

    Hero Image
    यह Jagran की ऑफिशियल फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi Civi स्मार्टफोन को आखिरकार सोमवार, सितंबर 27 यानि आज चीन में लॉन्च कर दिया गया है। चीनी टेक दिग्गज के नए स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच का फुल-एचडी + डिस्प्ले है। Xiaomi Civi एक स्नैपड्रैगन 778G SoC से संचालित है जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। नए Xiaomi स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स के साथ 64MP के प्राइमरी सेंसर किया गया ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। Xiaomi Civi भी डॉल्बी ऑडियो पावर्ड स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Civi की कीमत, उपलब्धता

    नए लॉन्च किए गए Xiaomi Civi की कीमत 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए CNY 2,599 (लगभग 29,600 रुपये) है। 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 2,899 (लगभग 33,100 रुपये) बताई गई है, जबकि 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 3,199 (लगभग 36,500 रुपये) है। नया Xiaomi स्मार्टफोन 30 सितंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा और इसे ब्लू, ब्लैक और पिंक कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

    Xiaomi Civi के स्पेसिफिकेशंस

    डुअल-सिम Xiaomi Civi Android 11 पर आधारित MIUI 12.5 चलाता है। इसमें 3D कर्व्ड ग्लास के साथ 6.55-इंच का फुल-HD+ OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 950 nits पीक ब्राइटनेस, 240HZ टच सैंपलिंग रेट, 402ppi पिक्सल डेंसिटी, और सच 10-बिट रंग शामिल है। यह स्नैपड्रैगन 778G SoC पर काम करता है जिसे 12GB तक रैम और 256GB UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

    ऑप्टिक्स के लिए, Xiaomi Civi में f/1.79 अपर्चर लेंस के साथ 64 MP प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और f/2.2 अपर्चर है। लेंस, और f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ 2MP का मैक्रो सेंसर। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32 MP का प्राइमरी सेंसर मिलता है।

    Xiaomi Civi पर कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.2, NFC, USB टाइप-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है। Xiaomi ने 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी पैक की है जिसके बारे में कहा जाता है कि यह एक दिन से ज्यादा समय तक चलती है। इसकी चौड़ाई और मोटाई 71.5 mm और 6.98 mm है। Xiaomi Civi का वजन 166 ग्राम है।