Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi 14 Series Launch: हाइपरचार्ज टेक्नोलॉजी और कई दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ शाओमी के ये फ्लैगशिप फोन, जानिए क्या है खूबियां

    Xiaomi ने भारत में अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज यानी Xiaomi 14 को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो डिवाइस- Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra को शामिल किया गया है। ये कंपनी के प्रीमियम फोन है जिसकी कीमत 69999 रुपये से शुरू होती है। आपको बता दें कि इन डिवाइस को पहले ही ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया गया है।

    By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Fri, 08 Mar 2024 08:32 AM (IST)
    Hero Image
    Xiaomi 14 Series Launch: हाइपरचार्ज टेक्नोलॉजी और कई दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ शाओमी के ये फ्लैगशिप फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। फरवरी के आखिर में आयोजित किए गए MWC 24 में कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में Xiaomi 14 सीरीज को लॉन्च किया गया था । अब कंपनी ने इस सीरीज को भारत में भी पेश कर दिया गया है। आपको बता दें कि इन डिवाइस को कल यानी 7 मार्च को भारत में पेश किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सीरीज में कंपनी ने Xiaomi के नए फ्लैगशिप फोन- Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra को पेश किया गया हैं। Xiaomi 14 Ultra और Xiaomi 14 में कस्टमर्स को क्वॉलकाम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। आइये इन डिवाइस के बारे में जानते हैं।

    Xiaomi 14 सीरीज की कीमत

    • Xiaomi के दोनों डिवाइस को सिंगल कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है। कीमत की बात करें तो Xiaomi 14 के 12GB + 256GB स्टोरेज की कीमत 69,999 रुपये है।
    • इसे आप 11 मार्च दोपहर 12 बजे से देशभर में Amazon, Flipkart, mi.com और Xiaomi रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकते हैं।
    • वहीं Xiaomi 14 Ultra के 16GB+512GB का सिंगल स्टोरेज की कीमत 99,999 रुपये है। Xiaomi एक Xiaomi 14 Ultra रिज़र्व वर्जन भी ला रहा है, जिसकी बुकिंग 11 मार्च से 9,999 रुपये में शुरू होगी।
    • ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर कस्टमर्स को 5,000 रुपये के कैशबैक मिल सकता है।
    • इसके अलावा कंपनी Xiaomi 14 सीरीज की खरीद पर एक्स्ट्रा 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है।
    • कंपनी ने Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra के खरीदारों और हाल के Xiaomi फ्लैगशिप फोन के मालिकों के लिए Xiaomi प्रायोरिटी क्लब भी पेश किया है।
    • इसके तहत कंपनी मुफ्त पिकअप और ड्रॉप सेवा, 2 घंटे की मरम्मत अवधि या एक स्टैंडबाय डिवाइस की गारंटी में मदद की जाएगी।
    • Xiaomi 14 को 3 कलर ऑप्शन जेड ग्रीन, मैट ब्लैक और क्लासिक व्हाइट में पेश किया गया है।
    • Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन ब्लैक और व्हाइट में उपलब्ध हैऔर जिसमें वेगन लेदर फिनिश है।

    यह भी पढ़ें - India AI Mission: AI इकोसिस्टम को मिलेगी मजबूती, राजीव चंद्रशेखर बोले - डिजिटल इकोनॉमी और एआई के भविष्य को मिलेगा आकार

    Xiaomi 14 के स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले- Xiaomi 14 में 6.36-इंच OLED डिस्प्ले है, जिसमें अल्ट्रा-नैरो बेजेल्स, डॉल्बी विज़न सपोर्ट और DC डिमिंग को जोड़ा गया है।

    प्रोसेसर- इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर है, जिसे 16GB तक रैम और आइसलूप कूलिंग सिस्टम के साथ लाया गया है।

    कैमरा- इस फोन में Leica को-इंजीनियर्ड ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें 13.5EV हाई डायनेमिक रेंज के 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 50MP 3.2X टेलीफोटो कैमरा और 50MP का बड़ा लाइट फ्यूजन 900 इमेज सेंसर है।

    बैटरी- Xiaomi 14 में 4610mAh की बैटरी है जो 90W वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

    Xiaomi 14 Ultra के स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले- Xiaomi 14 Ultra में 6.73" QHD+ AMOLED क्वाड-कर्व्ड स्क्रीन है, जिसमे एडेप्टिव 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।

    प्रोसेसर- इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर है, जिसमें 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज है।

    कैमरा- इसमें एक रियर क्वाड कैमरा सिस्टम है, जो Leica को-इंजीनियर्ड है। इसमें 3.2x ऑप्टिकल जूम के साथ एक टेलीफोटो लेंस सोनी LYT-900 सेंसर, 5x ऑप्टिकल जूम के साथ 120 मिमी पेरिस्कोप मॉड्यूल और 122-डिग्री क्षेत्र के दृश्य के साथ एक अल्ट्रावाइड शूटर है।

    बैटरी - इसमें 5,300mAh बैटरी है ,जो नई सिलिकॉन-कार्बन तकनीक पर काम करती है। इस डिवाइस में 90W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है।

    यह भी पढ़ें - Airtel Recharge Plans: एयरटेल के इन बजट फ्रेंडली प्लान्स के साथ मिलता है फ्री Netflix और Hotstar सब्सक्रिप्शन