Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आया विक्डलीक वैम्मी नियो यूथ

    By Edited By:
    Updated: Tue, 15 Jul 2014 02:35 PM (IST)

    भारत के स्मार्टफोन व टैबलेट निर्माता कंपनी विक्डलीक ने विक्डलीक वैम्मी नियो यूथ स्मार्टफोन भारत में लांच किया है। 5 इंच एचडी डिस्प्ले के साथ यह ऑक्टाकोर प्रोसेसर वाला भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। भारत के स्मार्टफोन व टैबलेट निर्माता कंपनी विक्डलीक ने विक्डलीक वैम्मी नियो यूथ स्मार्टफोन भारत में लांच किया है। 5 इंच एचडी डिस्प्ले के साथ यह ऑक्टाकोर प्रोसेसर वाला भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है।

    डुअल सिम वाला यह डिवाइस एंड्रायड 4.2 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कंपनी के अनुसार इसे एंड्रायड 4.4.4 किटकैट से भी अपडेट किया जाएगा। 720X1280 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ इसमें ओजीएस (वन ग्लास सलूशन) टेक्नॉलाजी का इस्तेमाल किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें 1.7 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर, माली 450 जीपीयू और एक जीबी रैम है। फ्लैश व ऑटोफोकस के साथ इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

    इसमें 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है व माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। बैटरी 2200 एमएएच की है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और एफएम रेडियो शामिल है। इसकी लंबाई चौड़ाई मोटाई 141.5X71X7.7 मिलीमीटर है।

    यह इंग्लिश, हिंदी, उर्दू और बांग्ला समेत कई भाषाएं सपोर्ट करता है। यह काले और सफेद रंग में उपलब्ध है।

    इसकी कीमत 8,490 रुपये है। इसे कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। साथ ही कंपनी के अनुसार 1500 रुपये और देने पर वह इसे एक्वा प्रोटेक्ट टेक्नोलॉजी से लैस करेगी, जो फोन को पानी से खराब होने से बचाएगा।

    इससे पहले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन विक्डलीक वैम्मी नियो था, जो 11,990 रुपये की कीमत पर लांच हुआ था।

    पढ़ें: विक्डलीक का वैम्मी टाइटन

    पढ़ें: कम कीमत परच्उच्च प्रोसेसर, विक्डलीक वैम्मी नियो