स्वदेशी कंपनी Vu ने भारत में लॉन्च किए 4K एंड्राइड टीवी के 4 मॉडल, जानिए कीमत और फीचर्स
कंपनी ने Ultra edge 4K टेलीविजन के चार मॉडल 43-इंच 50-इंच 55-इंच और 65-इंच को लॉन्च किया। इन टीवी की कीमत 25999 से 48999 रुपए के बीच है।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्वदेशी टेलीविजन मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Vu Television ने भारत में प्रीमियम सेगमेंट के 4K एंड्राइड टीवी की लंबी रेज लॉन्च की। कंपनी ने Ultra edge 4K टेलीविजन के चार मॉडल 43-इंच, 50-इंच, 55-इंच और 65-इंच को लॉन्च किया। इन टीवी की कीमत 25,999 से 48,999 रुपए के बीच है। Vu Television के सभी मॉडल में प्री-लोडेड ऐप Amazon Prime Video, Netflix, Youtube के साथ ही Google Play Store दिया जाएगा। इन सभी मॉडल की बिक्री Amazon 11 जून 2020 से होगी। साथ ही यह टीवी जल्द ऑफलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी।
कीमत और उपलब्धता
- 43-inch Vu Ultra 4K TV (43UT) कीमत - 25,999 रुपए
- 50-inch Vu Ultra 4K TV (50UT) कीमत - 28,999 रुपए
- 55-inch Vu Ultra 4K TV (55UT) कीमत - 32,999 रुपए
- 65-inch Vu Ultra 4K TV (65UT) कीमत - 48,999 रुपए
स्पेसिफिकेशन
Vu की तरफ से अल्ट्री-एज 4K (3840/2160 पिक्सल) DLED (डॉयरेक्ट डिस्पले) मिलती है। Vu Ultra 4K TV मॉडल एंड्राइड TV9 पर आधारित होगा। टीवी में गूगल असिस्टेंट दिया गया है, जो हिंदी और अंग्रेजी भाषा को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा टीवी में Quad-core Soc का इस्तेमाल किया गया है, जो Mali-470 GPU, 2GB रैम और 16GB स्टोरेज के साथ आएगा। अगर कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें Wi-fi 802.11, ब्लूटूथ V5.0 , HDMI पोर्ट, दो USB पोर्ट, एक ईयरफोन जैक दिया गया है। टीवी में 40% इनहांस ब्राइटनेस, बैकलाइट कंट्रोलर, अपबीट सराउंड साउंड, प्रो-पिक्चर कैलिब्रेशन मिलेगा।
कंपनी का दावा है कि टीवी में नया प्रो पिक्चर कैलिब्रेशन दिया गया है, जो व्यूअर को टीवी में टेक्निकल कंट्रोल की इजाजत देगा। यह कंट्रोल होंगे- गामा करेक्शन, न्वाइज रिडक्शन, कलर टेंपेरेचर, HDMI डायनमिक रेंज और अन्य टेक्निकल फीचर को होस्ट करेगा। वहीं Vu की तरफ से एक न्यू अपबीट सराउंड फीचर मिलेगा, जो यूजर को घर पर स्टेडियम की तरह फील कराएगा। यह फीचर क्रिकेट और बाकी स्पोर्ट देखने के एक्सपीरिएंस को नायाब बना सकता है। इसके अलावा टीवी में पैरेंटल ब्लॉक फीचर दिया जाएगा, जिससे यह पता लगाया जा सकेगा कि जिस वक्त वो घर पर नहीं थे, उस वक्त आपका बच्चा टीवी पर क्या देख रहा था।
Vu Technologies की चेयरपर्सन और सीईओ देविता सरीफ ने लॉन्च के वक्त कहा कि पिछले माह मई में Vu भारत का नंबर वन टेलीविजन ब्रांड बना। इस दौरान कंपनी ने करीब 50 हजार टीवी की बिक्री की। कंपनी ने वित्त वर्ष 2019 में करीब 2 मिलियन टीवी सेट की बिक्री के साथ 1000 से ज्यादा रेवेन्यू हासिल करने वाली कंपनी थी। सरीफ ने कहा कि यह सेल्स साबित करती है कि हमारे प्रोडक्ट की क्वॉलिटी, इनोवेशन, फीचर और एक्सटमर एक्सपीरियंस काफी अच्छा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।