Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo Z1x स्मार्टफोन 8GB रैम वेरिएंट के साथ हुआ लॉन्च, जानें ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Wed, 16 Oct 2019 04:37 PM (IST)

    Vivo Z1x स्मार्टफोन अब भारत में दो नहीं बल्कि तीन स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा कंपनी ने इसका 8GB रैम वेरिएंट लॉन्च कर दिया है...

    Vivo Z1x स्मार्टफोन 8GB रैम वेरिएंट के साथ हुआ लॉन्च, जानें ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। पिछले दिनों चर्चा थी कि Vivo जल्द ही भारतीय बाजार में Vivo Z1x स्मार्टफोन को एक नए वेरिएंट में पेश कर सकती है। वहीं आखिरकार कंपनी ने इस स्मार्टफोन का 8GB रैम वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि Z सीरीज के तहत लॉन्च होने वाला Vivo Z1x कंपनी का दूसरा स्मार्टफोन है। जो कि अब तीन स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा। अभी तक भारतीय बाजार में यह 6GB रैम के साथ 64GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध था। अब यूजर्स इसका 8GB रैम वेरिएंट भी खरीद सकेंगे। जिसकी कीमत 21,990 रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo Z1x का 8GB रैम वेरिएंट देश में fusion blue कलर में उपलब्ध होगा। जिसके साथ कई फेस्टिव ऑफर्स का भी लाभ उठाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की खरीदारी के लिए अगर यूजर्स HDFC Bank और ICICI Bank के कार्ड का उपयोग करते हैं तो 5 प्रतिशत का कैशबैक प्राप्त होगा। इसके अलावा स्मार्टफोन पर 10 प्रतिशत तक का HDB कैशबैक प्राप्त किया जा सकता है। लेकिन ये ऑफर केवल 31 ​अक्टूबर तक ही वैध है। भारत में Vivo Z1x के 6GB+64GB की कीमत Rs 16,990 और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत Rs 18,990 है। 

    Vivo Z1x के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स

    Vivo Z1x में 1080 x 2340 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.38 इंच का सुपर एमोलेड फुल एचडी4 डिस्प्ले दिया गया है। फोन में Halo notch और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट पर काम करता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 48 मेगापिक्सल का Sony IMX582 sensor, 8 मेगापिक्सल का एआई अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन  22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पावर बैकअप के लिए आपको 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner