Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50MP कैमरा और 44W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y76s, जानिए कीमत

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Wed, 10 Nov 2021 08:45 AM (IST)

    Vivo Y76s स्मार्टफोन ने दो स्टोरेज विकल्प के साथ बाजार में दस्तक दे दी है। इस स्मार्टफोन में 4100mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

    Hero Image
    Vivo Y76s स्मार्टफोन की यह फाइल फोटो कंपनी की साइट से ली गई है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo ने Y-सीरीज के लेटेस्ट डिवाइस Vivo Y76s को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन के साथ आता है। इसमें 50MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को नए हैंडसेट में एचडी प्लस स्क्रीन, Mediatek Dimensity 810 चिपसेट और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo Y76s की स्पेसिफिकेशन

    वीवो के नए Vivo Y76s स्मार्टफोन में 6.58 इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल है। इसका रिजॉल्यूशन 2408 x 1080 पिक्सल, आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसकी थिकनेस 7.79mm और वजन 175 ग्राम है। इस फोन में Mediatek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है। यह डिवाइस Android 11 बेस्ड OriginOS 1.0 पर काम करता है।

    Vivo Y76s का कैमरा

    कंपनी ने Vivo Y76s में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया है। इसके अलावा स्मार्टफोन के बैक-पैनल में LED फ्लैश लाइट के साथ 50MP का मेन लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलेगा।

    Vivo Y76s की बैटरी

    Vivo Y76s स्मार्टफोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,100mAh की बैटरी मौजूद है। इसमें फेस अनलॉक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मिलेंगे।

    Vivo Y76s की कीमत

    Vivo Y76s स्मार्टफोन 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनकी कीमतें क्रमश : 1,799 युआन (करीब 20,846 रुपये) और 1,999 युआन (करीब 23,163 रुपये) है। इस डिवाइस को गैलेक्सी ब्लू, स्टार डायमंड व्हाइट और स्टेरी नाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इस स्मार्टफोन को कब तक भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।