Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5000mAh बैटरी के साथ Vivo Y33T भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Mon, 10 Jan 2022 03:40 PM (IST)

    Vivo Y33T स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। साथ ही फोन में ऑल न्यू Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। Vivo Y33T स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी दी गई है। फोन अल्ट्रा स्लिम डिजाइन में आता है। इसकी थिकनेस 8mm है।

    Hero Image
    फोटो क्रेडिट - Vivo Y33T की ऑफिशियल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। वीवो ने अपने ऑल न्यू Vivo Y33T स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। साथ ही फोन में ऑल न्यू Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। Vivo Y33T स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी दी गई है। फोन अल्ट्रा स्लिम डिजाइन में आता है। इसकी थिकनेस 8mm है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत और ऑफर 

    Vivo Y33T स्मार्टफोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 18,990 रुपये में आता है। फोन को दो वाइब्रेंट कलर ऑप्शन मिरर ब्लैक और मिडडे ड्रीम में पेश किया गया है। फोन को वीवो इंडिया ई-स्टोर, अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम और सभी रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री आज यानी 10 जनवरी 2022 से शुरू हो रही है।

    Vivo Y33T के स्पेसिफिकेशन्स 

    Vivo Y33T स्मार्टफोन में 6.58 इंच की FHD+ डिस्पले दी गई है। इसका स्क्रीन रिजॉल्यून 2408*1080 पिक्सल है। फोन इन-सेल डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आता है। Y33T में एक साइड पावर बटन दिया गया है। जो फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट के साथ आता है। फोन का स्क्रीन रिफ्रेस्ड रेट 90Hz है। यह एक गेमिंग स्मार्टफोन है, जो अल्ट्रा गेम मोड, लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है। Vivo Y33T स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। फोन के फ्रंट में एक 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

    बैटरी 

    Vivo Y33T स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्राइड 12 बेस्ड FunTouch OS पर काम करता है। Vivo Y33T स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन को 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। Vivo Y33T स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग VEG (vivo Energy Guardian) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। फोन में vivo Multi-Turbo 5.0 का इस्तेमाल किया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner