Vivo Y17 ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Vivo Y17 को भारत में 17,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इसे हालो नॉच डिस्प्ले, ऑक्टाकोर चिपसेट, AI ट्रिपल रियर कैमरा और दमदार 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है।
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने मिड रेंज के अगले स्मार्टफोन Vivo Y17 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन Vivo Y सीरीज का अगला स्मार्टफोन है। Vivo Y17 को भारत में 17,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इसे हालो नॉच डिस्प्ले, ऑक्टाकोर चिपसेट, AI ट्रिपल रियर कैमरा और दमदार 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है।
Vivo Y17 के फीचर्स
Vivo Y17 के फीचर्स की बात करें तो इसे 6.35 इंच के हालो फुल व्यू डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है जिसका आसपेक्ट रेश्यो 19.3:9 दिया गया है। फोन के स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89 फीसद तक दिया गया है। इसमें ऑक्टाकोर MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को 4GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित FunTouchOS 9 पर काम करता है।
फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन में एक 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इनके कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटो फोकस, डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन को दो कलर ऑप्शन्स मिनरल ब्लू और मिस्टिक पर्पल में लॉन्च किया गया है। Vivo Y सीरीज के स्मार्टफोन्स को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।