Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    120W फास्ट चार्जिंग और धांसू प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुई Vivo X90 Series, लुक ऐसा शानदार कि नहीं हटेंगी निगाहें

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 26 Apr 2023 02:22 PM (IST)

    Vivo X90 Series Specifications and Price >वीवो ने भारत में नई स्मार्टफोन सीरीज Vivo X90 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि इस सीरीज को 59999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इन फोन में आपको 120W फॉस्ट चार्जिंग और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता हैं।

    Hero Image
    Vivo launched its new Smartphone Series Vivo X90 in India

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। वीवो ने आखिरकार भारत में अपनी X90 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Vivo X90 और Vivo X90 pro को शामिल किया गया है। बता दें कि यह कंपनी के X80 सीरीज के सक्सेसर के रुप में लॉन्च किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन स्मार्टफोन को आज यानी 26 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने फोन की कीमतों और सेल की तारीख की भी जानकारी दे दी है। कंपनी ने पहले ही इस सीरीज को चीन में लॉन्च कर दिया था, जिसमें एक अतिरिक्त वेरिएंट - वीवो X90 प्रो+ भी था और इसे भारत में लॉन्च नहीं किया गया है।

    Vivo X90 सीरीज की कीमत

    अगर बात करें Vivo X90 Pro तो इस फोन का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 84,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं दूसरी ओर X90 के 8GB रैम और 256GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि इसके 12GB वेरिएंट की कीमत 63,999 रुपये है। यह एस्टेरॉयड ब्लैक और ब्रीज ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा।

    Vivo X90 सीरीज के ऑफर्स

    Vivo X 90 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन 5 मई, 2023 से फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। खरीदार आज यानी 26 अप्रैल से स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा SBI, ICICI, HDFC और IDFC बैंकों पर 10 प्रतिशत तक का कैशबैक भी पा सकते हैं।

    Vivo X90 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस

    Vivo X90 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जो आपको बेहतर स्क्रॉलिंग और वीडियो प्लेबैक की सुविधा देता है। इस फोन के फ्रंट में पंच होल कटआउट है, जिसमें सेल्फी कैमरा है। इसका शानदार डिस्प्ले एचडीआर10+ तकनीक को सपोर्ट करता है, जो आपके व्यूइंग अनुभव को ओर बेहतर बनाता है।

    वहीं अगर X90 प्रो की बात करें तो इस फोन में 2K रेजॉल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें 452 PPI, 2160Hz PWM, HDR10+ और 300Hz टच सैंपलिंग रेट भी है, जो आपको बेहतर अनुभव देते हैं।

    प्रोसेसर की बात करें तो दोनों फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 प्रोसेसर हैं, जो इम्मॉर्टेलिस-G715 के साथ आते हैं। X90 सीरीज में 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज है, जो आपको अपनी सभी फाइलों और ऐप्स को स्टोर करने के लिए पर्याप्त जगह देता है।

    Vivo X90 सीरीज का कैमरा

    वहीं अगर कैमरे की बात करें तो वीवो X90 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरे हैं, जिसमें OIS, EIS और LED फ्लैश के साथ 50MP IMX866 प्राइमरी सेंसर, 12MP का पोर्ट्रेट सेंसर और 12MP का अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 32MP का स्नैपर भी है।

    X90 प्रो में OIS, EIS और LED फ्लैश के साथ 50MP IMX866 प्राइमरी सेंसर, 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP पोर्ट्रेट सेंसर और 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर है। इसमें भी सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का स्नैपर है। दोनों फोन में लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग क्षमता है, जिसमें X90 में 4,810mAh की बैटरी और X90 Pro में 4,870mAh की बड़ी बैटरी है, दोनों में 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।