Vivo X60 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, प्री-बुकिंग आज से शुरू, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Vivo X60 को आज यानी 25 मार्च से प्री-बुक किया जा सकेगा। फोन की पहली सेल 2 अप्रैल 2021 से होगी। फोन को ई-कॉमर्स साइट Amazon और Flipkart से खरीदा जा सकेगा। फोन को HDFC बैंक के कार्ड से खरीदने पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo X60 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। Vivo X60 स्मार्टफोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 37,990 रुपये में आएगा। जबकि Vivo X60 का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 41,990 रुपये में आएगा। फोन दो कलर ऑप्शन Midnight Black और Shimmer Blue कलर ऑप्शन में आएगा। Vivo X60 को आज यानी 25 मार्च से प्री-बुक किया जा सकेगा। फोन की पहली सेल 2 अप्रैल 2021 से होगी। फोन को ई-कॉमर्स साइट Amazon और Flipkart से खरीदा जा सकेगा। फोन को HDFC बैंक के कार्ड से खरीदने पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी। साथ ही फोन को 12 माह की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन पर खरीदा जा सकेगा।
Vivo X60 स्पेसिफिकेशन्स
Vivo X60 स्मार्टफोन में 6.56 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 1,080x2,376 पिक्स्ल है। इसका रिफ्रेश्ड रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। जबकि पिक्सल डेंसिटी 398 pp और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 92.7 प्रतिशत है। इसमें फ्लेक्सिबल अल्ट्रा O स्क्रीन दी गई है। जो 3.96mm पंचहोल कटआउट के साथ आएगा। Vivo X60 स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड् Funtouch OS 11.1 पर काम करेगा। फोन Qualcomm Snapdragon 870 SoC चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा।
कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी के लिए Vivo X60 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP Sony IMX 598 सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा 13MP के दो लेंस दिये गये हैं। सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4,200mAh की बैटरी मिलेगी, जो 33W FlashCharge फास्ट चार्जर के साथ आएगा। अगर डायमेंशन की बात करें, तो फोन का मिडनाइट ब्लैक वेरिएंट 159.63x75.01x7.36mm साइज में आएगा। फोन का वजह 176 ग्राम है। वही फोन का Shimmer Blue वेरिएंट 159.63x75.01x7.4mm साइज और 177 ग्राम के साथ आएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।