Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    64MP कैमरा से लैस Vivo X30 और Vivo X30 Pro हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 17 Dec 2019 10:35 AM (IST)

    Vivo X30 और Vivo X30 Pro को 50mm पोट्रेट लेंस एक्सीनोस 980 प्रोसेसर पंच-होल डिस्प्ले और इंटीग्रेटेड 5G मॉडम जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है

    64MP कैमरा से लैस Vivo X30 और Vivo X30 Pro हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo X30 और Vivo X30 Pro 5G स्मार्टफोन्स को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इन दोनों फोन्स को 50mm पोट्रेट लेंस, एक्सीनोस 980 प्रोसेसर, पंच-होल डिस्प्ले और इंटीग्रेटेड 5G मॉडम जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही इनमें Multi-Turbo 2.5 फीचर भी दिया गया है। इनकी कीमत 3298 चीनी युआन यानी करीब 33,400 रुपये से शुरू होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo X30 और Vivo X30 Pro की कीमत और उपलब्धता: Vivo X30 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 3298 चीनी यानी करीब 33,400 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 3598 चीनी यानी करीब 36,400 रुपये है। इसे ब्लैक, व्हाइट और पिंक शेड में खरीदा जा सकेगा। इसकी सेल चीन में 28 दिसंबर से शुरू होगी। इसकी प्री-बुकिंग्स शुरू कर दी गई हैं।

    Vivo X30 Pro 5G के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 3998 चीनी यानी करीब 40,500 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 4298 चीनी यानी करीब 43,500 रुपये है। इसे ब्लैक, व्हाइट और पिंक ग्रेडिएंट फिनिशमें खरीदा जा सकेगा। इसकी सेल चीन में 24 दिसंबर से शुरू होगी। इसकी प्री-बुकिंग्स शुरू कर दी गई हैं।

    Vivo X30 और Vivo X30 Pro के फीचर्स: दोनों फोन्स एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित Funtouch OS 10 पर काम करते हैं। इनमें 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इनका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2400 है। ये फोन्स एक्सीनोस 980 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है। इनमें 256 जीबी तक की रैम दी गई है।

    फोटोग्राफी के लिए Vivo X30 5G में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं, तीसरा 32 मेगापिक्सल का सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.0 है। Vivo X30 Pro की बात करें तो फोन में क्वाड रियर कैमरा मौजूद है। इसके पहले तीन सेंसर तो Vivo X30 जैसे ही हैं। वहीं, चौथा 13 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा है जिसका अपर्चर f/3.0 है। दोनों ही फोन्स में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.45 है।

    Vivo X30 5G और Vivo X30 Pro में 4350 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 30W फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आती है। साथ ही दोनों में ही फेस अनलॉक फीचर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।