Move to Jagran APP

64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और अमेजिंग लुक के साथ आ गया Vivo V29e स्मार्टफोन, यहां जानें कीमत और अन्य फीचर्स

लंबे समय के इंतजार और कई अफवाहों के बाद आखिरकार Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo V29e लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कई खास फीचर्स है लेकिन इसका लुक और डिजाइन इसे सबसे अलग बनाता है। इस डिवाइस में 5000mAh की बैटरी और 64MP कैमरा और 8GB रैम मिलता है। आइये जानते हैं इस फोन की कीमत कीमत है और आप इसे कहां खरीद सकते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyPublished: Mon, 28 Aug 2023 12:40 PM (IST)Updated: Mon, 28 Aug 2023 01:06 PM (IST)
64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और अमेजिंग लुक के साथ आ गया Vivo V29e स्मार्टफोन

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo V29e को लॉन्च कर दिया है। यह फोन आज यानी 28 अगस्त दोपहर 12 बजे एक लाइव स्ट्रीमिंग इवेंट के जरिए लॉन्च किया गया। इस फोन में कई खास फीचर्स दिए गए है।

loksabha election banner

इस फोन में आपको बेहतरीन लुक के साथ 5000mAh की बैटरी, 64MP कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है। आइये इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।

Vivo V29e की कीमत

  • Vivo V29e दो स्टोरेज कॉन्फिगरेशन - 128GB और 256GB स्टोरेज में आता है। दोनों मॉडलों में 8GB रैम कॉन्फिगरेशन समान रहता है।
  • भारत में इसकी कीमत 26,999 रुपये से शुरू होकर 28,999 रुपये तक जाती है। कस्टमर्स आर्टिस्टिक रेड या आर्टिस्टिक ब्लू कलर ऑप्शन के बीच चुन सकते हैं।
  • इसका आर्टिस्टिक रेड विकल्प कलर चेंजिंग तकनीक के साथ आता है।
  • बता दें कि फोन फ्लिपकार्ट और वीवो चैनलों पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Vivo V29e स्पेसिफिकेशंस

  • Vivo V29e में 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट 1,300nits की पीक ब्राइटनेस, 360Hz PWM डिमिंग और 93.3 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है।
  • बता दें कि इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है, जो 8GB रैम के साथ आता है।
  • इसके अलावा हैंडसेट में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी भी दी गई है।

Vivo V29e का कैमरा

  • पीछे की तरफ, वीवो में डुअल कैमरा सेंसर हैं, जो 64MP OIS कैमरा और 8MP वाइड-एंगल कैमरा के साथ आता है। प्रीमियम लुक के लिए बैक में ग्लास फिनिश भी है।

  • कैमरा ऐप पोर्ट्रेट, माइक्रो मूवी, हाई-रिज़ॉल्यूशन, पैनो, स्लो-मो, डबल एक्सपोज़र, डुअल व्यू, सुपरमून और लाइट इफेक्ट्स सहित सुविधाओं के साथ आता है।

  • फ्रंट पैनल में होल-पंच कटआउट के अंदर 50MP का सेल्फी कैमरा शामिल है। वीवो का दावा है कि सेल्फी कैमरा बेहतर और अधिक विश्वसनीय फोकस के लिए ‘आई ऑटो फोकस’ को सपोर्ट करता है।

  • Vivo V29e की अन्य प्रमुख विशेषताओं में 5G, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, एंड्रॉइड 13-आधारित फनटच ओएस और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.