Move to Jagran APP

Vivo V15 Pro भारत में 32MP सेल्फी कैमरा और 6GB रैम के साथ लॉन्च, कीमत 28,990 रुपये

Vivo India ने बताया है कि V15 Pro को Flipkart, Amazon India और कंपनी के अपने ई-स्टोर से खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Wed, 20 Feb 2019 09:05 AM (IST)Updated: Thu, 21 Feb 2019 11:04 AM (IST)
Vivo V15 Pro भारत में 32MP सेल्फी कैमरा और 6GB रैम के साथ लॉन्च, कीमत 28,990 रुपये
Vivo V15 Pro भारत में 32MP सेल्फी कैमरा और 6GB रैम के साथ लॉन्च, कीमत 28,990 रुपये

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo आज भारत में V15 Pro हैंडसेट लॉन्च हो रहा है। इसक इवेंट शुरू हो चुका है। यह दुनिया का ऐसा पहला पॉप-अप सेल्फी कैमरा है जो 38 मेगापिक्सल सेंसर से लैस है। कंपनी का कहना है कि 20,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये के बीच Vivo नंबर वन मार्केट प्लेयर है। इस फोन को नोएडा स्थित फैक्टरी में ही बनाया जाएगा। इसका सीधा मतलब यह है कि Vivo V15 Pro मेड इन इंडिया स्मार्टफोन होगा। 

loksabha election banner

Vivo V15 Pro की कीमत:

इस फोन को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 28,990 रुपये है। इसकी प्री-बुकिंग 20 फरवरी यानी आज से शुरू हो रही हैं। वहीं, 6 मार्च से इसे उपलब्ध कराया जाएगा। फोन के साथ कुछ लॉन्च ऑफर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं। इसके तहत यूजर्स को HDFC बैंक का कार्ड इस्तेमाल करने पर 5 फीसद कैशबैक दिया जाएगा। साथ ही वन टाइम रिप्लेसमेंट की सुविधा भी मिलेगी। IDFC फर्स्ट बैंक के जरिए 0 डाउनपेमेंट पर फोन खरीदा जा सकेगा। 

Vivo V15 Pro की फीचर डिटेल्स:

फोन में सुपर एमोलेड अल्ट्रा फुल व्यू डिस्प्ले मौजूद होगा। इसके डिस्प्ले के पीछे हिडन सेंसर्स होंगे। फोन को ब्लू और रेड कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन अनलॉक करने के लिए 3पी लेंस सिस्टम मौजूद है जो 3 सेकेंड में ही फोन को अनलॉक कर सकता है। अब बात करते हैं सेल्फी कैमरा की। इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो अल्ट्रा फुल व्यू डिस्प्ले के पीछे मौजूद है। फोन में फेस अनलॉकिंग में 0.55 सेकेंड का समय लगता है। 

इसके साथ ही फोन में सुपर नाइट मोड समेत AI सुपर वाइड एंगल मोड शामिल है। यह फोन स्नैपड्रैगन 675 से लैस है। फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। इस फोन की एक अन्य खासियत की बात करें तो गेमिंग AI और कैमरा चिपसेट है। इसमें गेमिंग के लिए ड्यूल टर्बो दिया गया है। साथ ही ऑनलाइन गेमिंग के लिए ई-स्पोर्ट्स मोड दिया गया है। रियर कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल क्वाड पिक्सल सेंसर है। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा 5 मेगापिक्सल का है। 

 Vivo V15 Pro एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। यह फनटच ओएस 9 पर आधारित है। इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2340 है। फोन की मेमोरी को 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स शामिल हैं। फोन को पावर देने के लिए 3700 एमएएच की बैटरी मौजूद है।

यह भी पढ़ें:

TRAI का नया DTH नियम: Tata Sky से लेकर Airtel Digital TV तक, ये हैं बेस्ट प्लान

BSNL ने Airtel, Jio की टक्कर में 98 रुपये वाले प्लान को किया रिवाइज, प्रतिदिन मिलेगा 2GB डाटा

Jio GigaFiber इफेक्ट: Airtel ब्रॉडबैंड यूजर्स को मिलेगा 1000 जीबी बोनस इंटरनेट डाटा 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.