Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo V11 Pro भारत में 25990 रुपये में हुआ लॉन्च, 25 एमपी फ्रंट कैमरा और 6 जीबी रैम से है लैस

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Thu, 06 Sep 2018 02:05 PM (IST)

    वीवो ने भारत में Vivo V11 Pro लॉन्च कर दिया है। यह फोन मेक इन इंडिया के तहत बनाया जाएगा

    Vivo V11 Pro भारत में 25990 रुपये में हुआ लॉन्च, 25 एमपी फ्रंट कैमरा और 6 जीबी रैम से है लैस

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने भारत में Vivo V11 Pro लॉन्च कर दिया है। यह फोन मेक इन इंडिया के तहत बनाया जाएगा। इसे कंपनी की ग्रेटर नोएडा यूनिट में मैन्यूफैक्चर किया जाएगा। इस फोन की खासियत इसका डिस्प्ले, प्रोसेसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर बताया गया है। आपको बता दें कि Vivo V11 Pro अमेजन एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट है। जानें फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक हर डिटेल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo V11 Pro की कीमत और ऑफर्स:

    इस फोन की कीमत 25,990 रुपये है। इस फोन के साथ कंपनी ने कई ऑफर्स भी दिए हैं। इस फोन को एचडीएफसी बैंक के कार्ड से खरीदने पर यूजर्स को 2,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। साथ ही जियो यूजर्स को 4,050 रुपये के बेनिफिट्स दिए जाएंगे। इसके अलावा फ्री वन टाइम रिप्लेसमेंट ऑफर दिया गया है। इस फोन को आज से एक्सक्लूसिवली अमेजन इंडिया से प्री-बुक किया जा सकता है। वहीं, 12 सितंबर से इसे सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। 

    Vivo V11 Pro का डिस्प्ले और डिजाइन:

    इस फोन में 6.41 इंच का हेलो फुलव्यू FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसे 3डी कर्व्ड डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसके बेजल्स 1.6एमएम के हैं। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। साथ ही इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.27 फीसद है। फोन को स्टारी नाइट और डैजलिंग गोल्ड कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

    Vivo V11 Pro परफॉर्मेंस:

    इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फोन की सबसे बड़ी खासियत है। इसे आसानी से एक्सेस किया जा सकता है। यह पहले से 50 फीसद ज्यादा सटीक और 10 फीसद ज्यादा तेज काम करता है। फोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। इमोजी की बात करें तो फोन में फनमोजी दिए गए हैं। फोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। यह फोन 14एनएम एलपीपी ऑक्टा-कोर 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 AIE प्रोसेसर से लैस है। इसमें क्रायो 260 सीपीयू दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 512 जीपीयू मौजूद है। यह प्रोसेसर यूजर्स को स्पेक्ट्रा 160 आईएसपी, हैक्सागन 680 डीएसपी, एआई इंजन, क्विक चार्ज और एक्स12 मॉडम जैसे फीचर्स उपलब्ध कराता है। इसके अलावा गेमिंग के लिए फोन में गेम मोड 4.0 दिया गया है जो यूजर्स को बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस देता है। यह फोन फनटच ओएस 4.5 पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है।

    Vivo V11 Pro कैमरा:

    इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। इसका प्राइमरी सेंसर ड्यूल पिक्सल तकनीक पर काम करता है। इससे लो लाइट में भी बेहतर फोटोज कैप्चर की जा सकती हैं। इसके अलावा फास्ट ऑटोफोक्स फीचर समेत एआई बैकलाइट एचडीआर, एआई फोटो फ्रेमिंग और शॉट रीफोकस फीचर भी मौजूद है। इससे फोटोज को काफी डिटेलिंग के साथ लिया जा सकता है। यही नहीं, फोन में एआई सीन रिक्गनीशन फीचर भी दिया गया है जो हर तरह की फोटोज लेने में सक्षम है। फ्रंट सेंसर की बात करें तो फोन में 25 मेगापिक्सल का एआई कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट कैमरा के साथ एआई फेस शेपिंग फीचर, एआई सेल्फी लाइटनिंग मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    Vivo V11 Pro बैटरी:

    फोन को पावर देने के लिए ड्यूल इंजन फास्ट चार्जिंग के साथ 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    इसके अलावा कंपनी ने थाइलैंड में Vivo V11i स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। पढ़ें फीचर्स

    Vivo V11i के फीचर्स:

    यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका एक सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। फ्रंट सेंसर की बात करें तो फोन में एआई फीचर के साथ 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

    फोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में क्विक चार्ज तकनीक के साथ 3315 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11 एसी और ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें:

    MNP कराना हुआ अब और भी आसान, अब केवल दो दिनों में बदल सकेंगे ऑपरेटर

    Skype से अब अपने फोन और डेस्कटॉप में भी कर सकेंगे कॉल रिकार्डिंग, जानें कैसे करेगा काम

    Jio Phone 2 की तीसरी फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे होगी शुरू, इस तरह कर पाएंगे बुक