Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत आया Vivo V1 स्मार्टफोन

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Wed, 08 Jul 2015 03:53 PM (IST)

    चाइनीज हैंडसेट ब्रैंड विवो ने अपना विवो वी सीरीज में नया स्मार्टफोन विवो वी1 लांच कर दिया।

    चाइनीज हैंडसेट ब्रैंड विवो ने अपना विवो वी सीरीज में नया स्मार्टफोन विवो वी1 लांच कर दिया। इस सीरीज के अंतर्गत आने वाले स्मार्टफोन्स की कीमत 15,000 और 20,000 रुपये के बीच होगी।

    डुअल सिम विवो वी1 एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप पर अपने फनटच 2.1 यूआइ के साथ चलता है, 5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ डिस्प्ले है, इस डिवाइस में क्वाड-कोर 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रगन 410 प्रोसेसर 2जीबी रैम और ऐड्रिनो 306 जीपीयू के साथ उपलब्ध है, इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एलइडी फ्लैश के साथ और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीइ, ब्लूटूथ, वाइ-फाइ, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस/ए-जीपीएस विकल्प उपलब्ध है। यह हैंडसेट सिल्वर और गोल्ड कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा। इसकी बैटरी बड़ी 2300एमएएच की है।

    विवो ने वी1 मैक्स को भी भारत में लांच करने की घोषणा की है लेकिन इसकी उपलब्धता,कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है।