Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo T1 5G Launch: जानें फोन से जुड़ी 10 मुख्य बातें

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Wed, 09 Feb 2022 12:50 PM (IST)

    Vivo Slimmest 5G Phone Vivo T1 5G स्मार्टफोन को HDFC बैंक कार्ड से खरीदने पर फ्लैट 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्कउंट दिया जा रहा है। साथ ही फोन को नो-कॉ ...और पढ़ें

    Hero Image
    फोटो क्रेडिट - Vivo T1 5G ऑफिशियल फोटो

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo Slimmest 5G Phone: Vivo की ब्रांड न्यू सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo T1 5G भारत में लॉन्च हो गया है। Vivo T1 5G को तीन स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। फोन को दो कलर ऑप्शन Rainbow Fantasy और Starlight Black में आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत

    4GB + 128GB - 15,990 रुपये

    6GB + 128G - 16,990 रुपये

    8GB + 128GB - 19,990 रुपये

    डिस्काउंट ऑफर

    Vivo T1 5G स्मार्टफोन को HDFC बैंक कार्ड से खरीदने पर फ्लैट 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्कउंट दिया जा रहा है। साथ ही फोन को नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक से 1000 रुपये कैशबैक मिलेगा। ग्राहर जियो की साझेदारी के साथ 7000 रुपये तक की बचत कर पाएंगे। फोन की पहली बिक्री 14 फरवरी की दोपहर 12 बजे शुरू होगी। फोन को फ्लिपकार्ट के अलावा Vivo वेबसाइट और नजदीकी रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

    फोन से जुड़ी 10 मुख्य बातें

    Vivo T1 5G कंपनी का सबसे पतला स्मार्टफोन है। फोन की थिकनेस 8.25mm है। जबकि फोन का वजन 187 ग्राम है।

    Vivo T1 5G स्मार्टफोन 2.5D कर्व्ड एज सपोर्ट के साथ आता है।Vivo T1 5G एक गेमिंग स्मार्टफोन है। फोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेस्ड रेट और 240 हर्टज टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है।

    फोन टर्बो 5 लेयर लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है। तमलब गेमिंग के दौरान फोन हीट नहीं होगा।

    Vivo T1 5G स्मार्टफन 8 जीबी रैम और 4 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। साथ ही फोन के इंटरनल माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा।

    Vivo T1 5G स्मार्टफोन को 6.58 इंच फुल एचडी प्लस इनसेल डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है।

    Vivo T1 5G स्मार्टफोन को लिक्विड कूलिंग कॉपर ट्यूब, ग्रेफाइट हीट फिल्म, कॉपर फ्वाइल और थर्मल जेल और टेंपेरेचरर सेंसर के साथ पेश किया जा सकता है, जो गेमिंग के दौरान फोन को कूल रखने का काम करेंगे।

    Vivo T1 5G में लंबे वक्त गेमिंग के लिए 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। जो 4 दिनों तक म्यूजिक प्लेइंग टाइम, 19 घंटों के Youtube प्लेटाइम के साथ आती है। साथ ही 8 घंटे का गेमिंग टाइम मिलेगी।

    Vivo T1 5G स्मार्टफोन को 6nm बेस्ड Snapdragon 695 मोबाइल गेमिंग चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। फोन एंड्राइड 12 बेस्ड funtouch OS 12 पर काम करेगा।

    Vivo T1 5G स्मार्टफोन के रियर में AI ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल है। यह सुपर नाइट मोड और मल्टी स्टाइल मोड के साथ आता है। साथ ही 2 मेगापिक्सल डेप्थ और बोकेह कैमरा और AI मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। 

    Vivo T1 5G एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ आएगा। फोन 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।