Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo NEX 3S 5G हुआ लॉन्च, स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से है लैस

    Vivo NEX 3S 5G में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 5G के लिए स्नैपड्रैगन X55 मॉडम दिया गया है। इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोटो साभार Vivo

    By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 11 Mar 2020 10:03 AM (IST)
    Vivo NEX 3S 5G हुआ लॉन्च, स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से है लैस

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने घरेलू मार्केट में NEX 3S 5G लॉन्च कर दिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह फोन पिछले वर्ष लॉन्च हुए Vivo NEX 3 5G का सक्सेसर है। फोन में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 5G के लिए स्नैपड्रैगन X55 मॉडम दिया गया है। इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह फोन 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा या नहीं इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo NEX 3S 5G की कीमत: इस फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4998 RMB यानी करीब 53,261 रुपये है। वहीं, इसके दूसरे वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 5,298 RMB यानी करीब 56,458 रुपये है। दोनों ही वेरिएंट्स को चीन मे 14 मार्च से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन के साथ 6 महीने के लिए Vivo Care की अतिरिक्त सर्विस भी दी जा रही है।

    Vivo NEX 3S 5G के फीचर्स: फोन में 6.89 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन HDR10+ को सपोर्ट करता है। फोन को पावर देने के लिए 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन को ब्लू, ब्लैक और ऑरेंज कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन में ड्यूल-मोड 5G फुल नेटकॉम भी दिया गया है।

    फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 13 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस है। वहीं, तीसरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो फोन में 16 मेगापिक्सल का मोटराइज्ड मॉड्यूल फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसके साथ ही फोन में हिडेन प्रेशर-सेंसिटिव कीज भी दी गई हैं।