Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo ने लॉन्च किए वायरलेस इयरबड्स, 5,999 रुपये में मिल रहे हैं ये शानदार फीचर्स

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 19 May 2022 08:12 AM (IST)

    वीवो ने भारत में अपनी नई ईयरबड्स सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस TWS 2 सीरीज ईयरबड्स को आप 25 मई से 5999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। TWS 2 सीरीज ईयरबड्स दो कलर आप्शंस- ब्लैक और वाइट में उपलब्ध है।

    Hero Image
    वीवो ने लॉन्च किया TWS 2 ANC Earbuds, जानें डिटेल PC- Vivo

     वीवो X80 सीरीज के लॉन्च के साथ वीवो ने नए TWS 2 सीरीज ईयरबड्स की भी घोषणा की। इन TWS 2 में 12.2mm ऑडियो ड्राइवर है और इसमें 88ms लेटेंसी है। यह एक्टिव नॉइस केंसिलेशन के सपोर्ट के साथ 29 घंटे के प्लेबैक टाइम देते हैं।ये ईयरबड्स लगातार बाहरी ध्वनि का पता लगाते हैं और नॉइस का कम करने के लिए सही साउंडवेव का उत्पन्न करते हैं, जिससे 40dB तक के नॉइस को कैंसिल किया जा सकता है। TWS 2 ANC में एक उन्नत ध्वनिक डिज़ाइन, चिप और एल्गोरिथम भी है जो न केवल अनचाहे शोर को रोकने के लिए एक साथ आते हैं, बल्कि कैसिलेशन की डिग्री का भी ध्यान रखते हैं। यह आपके कानों को शोर-शराबे से राहत भी देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TWS 2 ANC ईयरबड्स के स्पेसिफिकेशंस और कीमत

    TWS 2 ANC ईयरबड्स में तीन आकार के सॉफ्ट, लचीले ईयर टिप्स होते हैं, जो आपके कानों के लिए एकदम सही फिट होते हैं। इसमें एक इनोवेटिव वेंट डिज़ाइन के साथ-साथ फ्रंट और रियर चैम्बर फ्लो भी है, जो दबाव को बराबर करने में मदद करता है। जो इन ईयरबड्स को उपयोग करने में अधिक आरामदायक बनाता है। इन ईयरबड्स में तीन ANC मोड मिलते हैं, जिसकी मदद से यूजर्स अपनी जरूरत के मुताबिक नॉइस केंसिलेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये ईयरबड्स 5,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। कस्टमर्स इनकी प्री बुकिंग आज यानी 18 मई से कर सकेंगे और 25 मई से इसे खरीद सकेंगे।

    इन इयरबड्स में 29 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ मिलती है। बता दें कि अगर आप इन ईयरबड्स को नॉइस कैसिलेशन ऑफ करके इस्तेमाल करते हैं तो एक बार चार्ज करने पर ये 7.3 घंटे की बैटरी लाइफ देते हैं। वहीं अगर आप इनका इस्तेमाल नॉइस कैसिलेशन ऑन करके करते है तो ये ईयरबड्स आपको 4.1 घंटे की बैटरी लाइफ देते हैं। बता दें कि इन ईयरबड्स को इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। कॉल उठाने के लिए, म्यूजिक को शुरू करने या बंद करने के लिए ईयरबड्स पर एक बार टैप करें। वॉल्यूम को कम या ज्यादा करने के लिए ऊपर या नाचे स्वाइप करें। कॉल को काटने के लिए दो बार टैप करें और नॉइस कैसिलेशन को एक्टिव करने के लिए थोडी देर तक ईयरबड्स को दबाए रखें।

    comedy show banner
    comedy show banner