Move to Jagran APP

Upcoming Smartphone List: अप्रैल में भारत में लॉन्च होंगे ये शानदार स्मार्टफोन, यहां देखें डिटेल

Upcoming Smartphone List सैमसंग शाओमी वनप्लस और रियलमी जैसे ब्रांड्स हर बार की तरह इस महीने भी अपने कस्टमर्स के लिए नए और बेहतरीन फीचर्स के साथ कुछ नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रहे हैं। आइये यहां देखें पूरी लिस्ट।

By Ankita PandeyEdited By: Published: Tue, 19 Apr 2022 04:52 PM (IST)Updated: Tue, 19 Apr 2022 04:53 PM (IST)
Upcoming Smartphone List: अप्रैल में भारत में लॉन्च होंगे ये शानदार स्मार्टफोन, यहां देखें डिटेल
Upcoming Smartphone List: अप्रैल में लॉन्च होंगे ये शानदार स्मार्टफोन, जानें डिटेल

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Upcoming Smartphone List: स्मार्टफोन कंपनियां आए दिन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करती रहती है। सैमसंग, शाओमी, वनप्लस और रियलमी जैसे ब्रांड्स अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के हर बार स्मार्टफोन्स लाते रहते हैं। इस महीने भी यह कंपनियां कुछ नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रही हैं। आइये जानते हैं इस महीने कौन से स्मार्टफोन्स लॉन्च हो सकते हैं।

loksabha election banner

सैमसंग गैलेक्सी M53 5G

सैमसंग गैलेक्सी M53 5G को भारत में 22 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने एक टीज़र के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। इस फोन में 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 120Hz सुपर AMOLED+ डिस्प्ले है। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी M53 5G में होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

Xiaomi 12 सीरीज

Xiaomi 12 फ्लैगशिप लाइनअप स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाले पहले कुछ फोन्स में से एक है। ऐसी अफवाहें हैं कि Xiaomi 12 सीरीज के भारत लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। उम्मीद की जा रही है इसे 27 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

वनप्लस 10R

OnePlus 10R को 28 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाएगा।इस स्मार्टफोन में 6.7-इंच सैमसंग E4 AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा है। सामने की तरफ फोन में 16MP का सेल्फी शूटर है। इसके अलावा इस फोन 150W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है।

Redmi 10A

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Redmi 10A जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है।फोन को हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था। उम्मीद की जा रही है कि इस फोन में 6.53 इंच के एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर , 4GB तक रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा। इसके अलावा फोन में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। इस फोन को 20 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है।

रियलमी नार्जो 50A

रियलमी के नए स्मार्टफोन रियलमी नार्जो 50A को 29 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इसकी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कहा जा रहा है कि इस फोन को बिना चार्जर के ही भारतीय मार्केट में उतारा जाएगा। नार्जो 50A में 6.6-इंच की IPS LCD स्क्रीन है, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 90.7 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 600nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मैन कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का पोर्ट्रेट सेंसर है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.