Truke का ये नया ईयरबड है कमाल का, 1500 रुपये से भी कम कीमत में मिलती है नॉइस कैंसिलेशन की सुविधा
Truke ने भारत में अपने नए ईयरबड्स Buds Vibe को लॉन्च कर दिया है। ये बता दें कि ये TWS 4 अप्रैल से Amazon Flipkart और कंपनी के आधिकारिक Truke वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे। आइये इसके बारे में जानते हैं।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। ईयरबड्स बनाने वाली कंपनी truke ने अपने नए ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि इस लेटेस्ट ट्रू वायरलेस स्टीरियो बड्स वाइब को 1,699 रुपये की शुरुआती कीमत पर भारत में लॉन्च किया है।
बड्स वाइब ईयरबड्स 35dB तक के एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) और क्वाड-माइक एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) यानी 'डुअल नॉइज' कैंसिलेशन फीचर के साथ आते हैं। इसमें ऑडियो के लिए 13mm टाइटेनियम स्पीकर ड्राइवर मिलता है।
Truke Buds Vibe की कीमत
बता दें कि TWS 4 अप्रैल से Amazon, Flipkart और आधिकारिक Truke वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। ट्रूक ने एक बयान में कहा कि ईयरबड्स को 6 अप्रैल तक 1,499 रुपये के लॉन्च ऑफर मूल्य पर खरीदा जा सकता है।
Truke Buds Vibe के फीचर्स
बता दें कि ट्रूक का दावा है कि ईयरबड्स फास्ट चार्जिंग केस के साथ 48 घंटे तक और एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे तक का प्लेटाइम दे सकते हैं। इसके अलावा ईयरबड्स ब्लूटूथ 5.3 और इंस्टेंट पेयरिंग तकनीक के साथ आते हैं। बड्स वाइब ईयरबड्स चार प्रीसेट ईक्यू मोड देते हैं , जिसमें डायनेमिक ऑडियो, बास बूस्ट मोड, मूवी मोड और डिफॉल्ट बैलेंस्ड मोड शामिल हैं। इस डिवाइस को दो कलर आप्शन में पेश किया गया है ,जिसमें यलो और ब्लू कलर शामिल है।
कंपनी का कहना है कि हम अपनी लेटेस्ट पेशकश, बड्स वाइब को लॉन्च करने के लिए रोमांचित हैं, जो विभिन्न यूजर्स वरीयताओं के लिए एएनसी, एक स्टाइलिश पारदर्शी केस डिजाइन, एक बैटरी संकेतक और चार प्रीसेट ईक्यू मोड जैसी प्रीमियम सुविधाओं के साथ आता है। हमें विश्वास है कि भारत भर के ग्राहक हमारे प्रयासों की सराहना करेंगे और किफायती कीमतों पर उच्च गुणवत्ता वाले ऑडियो उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपने Buds A1 को भी लॉन्च किया था, जो इसकी कीमत में आता है। अगर आप सस्ता ईयरफोन खरीदना चाहते हैं तो ये विकल्प आपके लिए सही हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।