Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Truke Airbuds Lite और BTG3 इयरबड्स लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Sat, 08 Jan 2022 07:25 AM (IST)

    BTG3 इयरबड्स अमेजन और फ्लिपकर्ट दोनों पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी। जबकि AirBuds केवल फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगी। बीटीजी3 दो कलर वेरिएंट ब्लैक और रेड में उपलब्ध होगा जबकि एयरबड्स लाइट ब्लैक और ब्लू कलर में उपलब्ध होगा।

    Hero Image
    फोटो क्रेडिट - दैनिक जागरण फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत के लीडिंग ऑडियो ब्रांड Truke ने आज AirBuds Lite और BTG3 को लॉन्च कर दिया है। दोनों इयरबड्स फीचर्स में एक समान है। लेकिन दोनों इयरबड्स की डिजाइन काफी अलग है। BTG3 इयरबड्स अमेजन और फ्लिपकर्ट दोनों पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी। जबकि AirBuds केवल फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगी। दोनों इयरबड्स की कीमत 1,399 रुपये है। बीटीजी3 दो कलर वेरिएंट ब्लैक और रेड में उपलब्ध होगा, जबकि एयरबड्स लाइट ब्लैक और ब्लू कलर में उपलब्ध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Truke AirBuds Lite और Truke BTG-3 के स्पेसिफिकेशन्स 

    AirBuds Lite और BTG-3 को गेमिंग मोड और 55ms तक की अल्ट्रा-लो लेटेंसी के साथ पेश किया गया है। इसमें एआई-पावर्ड डीप न्यूरल नेटवर्क कॉल नॉइज़ कैंसिलेशन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इरबड् में ब्लूटूथ 5.1 के साथ, ऑटो प्ले/पॉज़ की सुविधा दी गई है। इयरबड्स को 3 बार टैप करके इन-ईयर डिटेक्शन को चालू/बंद किया जा सकता है।बीटीजी 3 और एयरबड्स लाइट दोनों ईयरबड्स दो प्ले मोड, म्यूजिक और गेमिंग के साथ आते हैं। इन ईयरबड्स में 48 घंटे के प्लेटाइम टाइम दिया गया है। सिंगल चार्ज में इयरबड्स में 10 घंटे का प्लेटाइम टाइम मिलेगी। इयरबड्स को 300 एमएएच बैटरी सपोर्ट दिया गया है। इयरबड्स को 10mm 32Ω टाइटेनियम ड्राइवर्स के साथ एक सिनेमैटिक साउंड एक्सपीरियंस दिया जाएगा। इसमें हाई डायनेमिक्स, हाई सेंसिटिविटी और हाई फिडेलिटी सपोर्ट दिया गया है।