Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6000mAh बैटरी और कुल 5 कैमरों के साथ Tecno Spark Power 2 Air भारत में लॉन्च, कीमत 9,000 रुपये से है कम

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Mon, 14 Sep 2020 12:51 PM (IST)

    Tecno Spark Power 2 Air की बिक्री 20 सितंबर की दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ग्राहक फोन को Flipkart से खरीद पाएंगे।

    Hero Image
    6000mAh बैटरी और कुल 5 कैमरों के साथ Tecno Spark Power 2 Air भारत में लॉन्च, कीमत 9,000 रुपये से है कम

    नई दिल्ली, टेक डेस्क. Tecno ने भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन Tecno Spark Power 2 Air लॉन्च कर दिया है। फोन दो कलर वेरिएंट Ice jadeite और Cosmic Shine में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। इस फोन को भारत में 8,499 रूपये में पेश किया गया है। Tecno Spark Power 2 Air की बिक्री 20 सितंबर की दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ग्राहक फोन को Flipkart से खरीद पाएंगे। फोन को दमदार 6000mAh बैटरी और 13MP क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेसिफिकेशन्स 

    Tecno Spark Power 2 Air स्मार्टफोन में 7 इंच की एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1640/720 पिक्सल होगा, जबकि स्क्रीन आस्पेक्ट रेश्यो 20.5:9 होगा। वही स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.6% होगा। फोन HIOS 6.1 बेस्ड एंड्राइड 10 पर काम करेगा। फोन में क्वॉड-कोर Helio A22 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 2.0GHz CPU सपोर्ट के साथ आएगी।

    कैमरा और बैटरी

    अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो फोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 13MP का होगा. वही 2MP का बोकेह और माइक्रोलेंस मिलेगा। इसके अलावा एक अन्य कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है, जो 81 डिग्री व्यू एंगल के साथ आता है। Tecno Spark Power 2 Air स्मार्टफोन 2GB रैम सपोर्ट के साथ आता है। वही 32GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है। साथ ही फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में ड्यूल स्पीकर के साथ स्टीरियो साउंट का सपोर्ट मिलता है। फोन में पावरबैकअप के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है।