Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5000mAh की बैटरी, 120Hz रिफ्रेश रेट और AI डुअल कैमरा! इतने सारे फीचर्स और कीमत इतनी कम, कमाल का है ये फोन

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Mon, 23 Jan 2023 04:13 PM (IST)

    Tecno ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Tecno Spark Go 2023 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को 7000 रुपये से कम कीमत में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Tecno launched its new smartphone Tecno Spark Go 2023 in India

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Tecno ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन कंपनी की ऑल-राउंडर 'स्पार्क गो' सीरीज के तहत स्पार्क गो 2023 नाम के साथ पेश किया। इसकी कीमत 6999 रुपये रखी है।स्पार्क गो 2023 में आपको टाइप-सी चार्जर के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतनी होगी कीमत

    Tecno के इस नए स्मार्टफोन को कीमत 6,999 रुपये है, जिसे एंडलेस ब्लैक, उयूनी ब्लू और नेबुला पर्पल कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। बता दें कि स्मार्टफोन 23 जनवरी, 2023 से आधिकारिक रिटेल स्टोर्स पर ऑफलाइन उपलब्ध होगा।

    यह भी पढ़ें - Jio VS Airtel: किफायती कीमत और धांसू प्लान, 2.5GB के डेली डाटा के साथ कौन देता है आपको बेहतर सुविधाएं

    Tecno Spark Go 2023 के फीचर्स

    फीचर्स की बात करें तो टेक्नो स्पार्क गो 2023 में 6.56 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 480nits ब्राइटनेस और 720x1612 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है। इस एंट्री-लेवल Tecno स्मार्टफोन में आपको MediaTek Helio A22 प्रोसेसर मिलता है, जिसे 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। 

    Tecno Spark Go 2023 एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग आधारित HiOS 12 पर काम कर सकता है। इसमें आपको डुअल सिम और IPX2 रेटिंग के साथ स्प्लैश-रेजिस्टेंस फीचर मिलता है। इसके अलावा Tecno Spark Go 2023 रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल रियर कैमरा के साथ आता है। इस कैमरा सेटअप में 13MP का मुख्य AI सेंसर शामिल है। इसमें डुअल माइक्रो स्लिट टॉर्च के साथ 5MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है। इस स्मार्टफोन में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

    कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया ये फोन

    हाल ही में टेक्नो ने भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन टेक्नो फैंटम X2 प्रो 5G लॉन्च किया। इस फोन की कीमत 49,999 रुपये है, जो रिट्रेक्टेबल लेंस के साथ आता है। Tecno Phantom X2 Pro में Mediatek Dimensity 9000 चिपसेट के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5160mAH की बैटरी है।

    यह भी पढ़ें - BharOS: स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम में क्या है खास, Android और iOS से कितना है अलग और सुरक्षित