Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tecno Spark Go 2022 भारत में हुआ लॉन्च, 5000mAh की बैटरी के साथ मिलेगा डुअल रियर कैमरा सेटअप

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Thu, 30 Dec 2021 07:35 AM (IST)

    2021 समाप्त होने से पहले Tecno के लेटेस्ट स्मार्टफोन Tecno Spark Go 2022 से पर्दा उठ गया है। इस डिवाइस में एचडी स्क्रीन के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसके अलावा यूजर्स को फोन में 4000 एमएएच से ज्यादा की बैटरी मिलेगी।

    Hero Image
    Tecno Spark Go 2022 की फाइल फोटो कंपनी की वेबसाइट से ली गई है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक्नो (Tecno) ने लोगों के बजट को ध्यान में रखकर सस्ता स्मार्टफोन टेक्नो स्पार्क गो 2022 (Tecno Spark Go 2022) भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन स्पार्क गो 2021 का अपग्रेडेड वर्जन है। इस स्मार्टफोन में वाटर-ड्रॉप डिस्प्ले और दो कैमरे दिए गए हैं। इसके साथ ही नए हैंडसेट में सेल्फी फ्लैश लाइट, फिंगरप्रिंट सेंसर और 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tecno Spark Go 2022 की स्पेसिफिकेशन

    टेक्नो स्पार्क गो 2022 स्मार्टफोन 6.52 इंच की एचडी प्लस स्क्रीन के साथ आता है। इसका टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज है। इसमें सो-प्ले 2.0 फीचर दिया गया है, जिसके जरिए यूजर्स अपने हिसाब से म्यूजिक ट्रैक बना सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 11 (गो एडिशन) और डुअल सिम स्लॉट का सपोर्ट मिलेगा।

    कैमरा

    टेक्नो स्पार्क गो 2022 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 13 मेगापिक्सल का मेन लेंस और दूसरा एआई सेंसर है। जबकि सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में एलईडी फ्लैश लाइट के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

    प्रोसेसर और रैम

    टेक्नो स्पार्क गो 2022 स्मार्टफोन मिड रेंज के प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

    बैटरी और कनेक्टिविटी

    कंपनी ने टेक्नो स्पार्क गो 2022 स्मार्टफोन में 4जी वोल्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए हैं। साथ ही इसमें फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर और 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में 29 घंटे का बैकअप देती है।

    Tecno Spark Go 2022 की कीमत

    टेक्नो स्पार्क गो 2022 केवल 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 7,499 रुपये है। इस डिवाइस को अमेजन इंडिया और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से Turquoise Cyan कलर में खरीदा जा सकता है।