Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    108MP कैमरा और 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Tecno का ये फोन, मिलेंगे कई खास फीचर्स

    Updated: Tue, 18 Jun 2024 11:26 AM (IST)

    टेक्नो स्पार्क 20 प्रो 5G को 17 जून को लॉन्च किया गया। ये डिवाइस ट्रांसियन होल्डिंग्स की कंपनी का नया स्मार्टफोन है जिसे तीन अलग-अलग रंगों और एक विदललेदर बैक के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन में आपको 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले 8GB रैम मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 5G प्रोसेसर को पेश किया गया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    टेक्नो स्पार्क 20 प्रो हो गया लॉन्च . यह्ं जानें डिटेल

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन बाजार तेजी से आगे बढ़ रहा है। 17 जून को टेक्नो ने अपने सबसे नए स्मार्टफोन स्पार्क 20 प्रो 5G को लॉन्च किया है। यह लोकप्रिय स्पार्क सीरीज का लेटेस्ट एडिशन है। कंपनी ने इस फोन की कीमतों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेक्नो स्पार्क 20 प्रो 5G को आने वाले दिनों में मध्य पूर्व, अफ्रीका, दक्षिण पूर्व एशिया और लैटिन अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा। फोन 20 जून से सऊदी अरब में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

    यहां हम इस फोन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी शेयर कर रहे हैं, जिसमें इसके डिस्प्ले, प्रोसेसर और कैमरा से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी है।आइये इस फोन के बारे में जानते हैं।

    डिजाइन और डिस्प्ले

    • इस डिवाइस को तीन कलर ऑप्शन- ग्लॉसी व्हाइट, नियॉन ग्रीन और स्टारट्रेल ब्लैक में उपलब्ध है।
    • इसमें आपको डायनेमिक पोर्ट की सुविधा मिलती है , जो फ्रंट कैमरा कटआउट के चारों ओर नोटिफिकेशन को प्रदर्शित करती है।
    • डिस्प्लेक की बात करें तो फोन में 6.78-इंच का बड़ा फुल HD+ डिस्प्ले है, जिसमें रिस्पॉन्सिव यूजर एक्सपीरियंस के लिए स्मूथ 120Hz रिफ्रेश रेट है।
    • इसके अलावा इस में विगन लेदर बैक वाला एक प्रीमियम ऑप्शन भी उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें- बहुत सस्ता हो गया iPhone 15! इस सेल के दौरान पाएं हजारों का डिस्काउंट, ये हैं जरूरी डिटेल

    परफॉर्मेंस

    • इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 5G प्रोसेसर मिलता है, जो रोजमर्रा के कामों और गेमिंग के लिए स्मूथ परफॉरमेंस एक्सपीरियंस देता है।
    • इसके अलावा 8GB RAM बिना किसी रुकावट के मल्टीटास्किंग की सुविधा देता है। इसमें कुल 8GB RAM + 256GB स्टोरेज + 16GB वर्चुअल RAM की सुविधा मिलती है।

    कैमरा और बैटरी

    • इसमें आपको डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है, जो हाई-रिजॉल्यूशन फोटो कैप्चर करने के लिए एकदम सही है।
    • इसके अलावा 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल को हैंडल मिलता है।
    • इसे टेक्नो के HiOS 14 के साथ Android 14 जोड़ा गया है, जो एक कस्टमाइज्ड यूजर एक्सपीरियंस देता है।
    • इसके अलावा फोन में एक बड़ी 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
    • कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई, NFC और USB टाइप-C शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- Apple की ये सर्विस हमेशा के लिए हो रही बंद, कंपनी ने एक साल पहले की थी शुरू