Tecno First 5G Phone: टेक्नो पोवा 5जी भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और ऑफर्स
Tecno Pova 5G Launch in India टेक्नो पोवा 5 जी भारत में लॉन्च होने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। फोन की 6000mAh बैटरी और 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमर ...और पढ़ें

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Tecno Pova 5G Launch in India: टेक्नो का पहला 5 जी स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। टेक्नो पोवा 5जी एथर ब्लैक कलर में स्पेशल एडिशन में आता है। फोन के रियर में फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी एफसी (मैन सिटी) क लोगो दिया गया है। टेक्नो पोवा 5जी डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर, अल्ट्रा-फास्ट एलपीडीडीआर5, 8जीबी+3जीबी की वर्चुअल रैम और 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
कीमत और ऑफर्स
टेक्नो पोवा 5जी स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपये है। टेक्नो पोवा 5जी खरीदने वाले शुरुआती 1500 ग्राहकों को 1,999 रुपये की कीमत वाला पावर बैंक मुफ्त दिया जाएगा। टेक्नो पोवा 5जी स्मार्टफोन को पहली बिक्री 14 फरवरी 2022 से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेज़न से शुरू होगी।
टेक्नो पोवा 5जी की खास बातें
- पोवा 5जी का बड़ा 6.9 इंच का एफएचडी+डॉट-इन डिस्प्ले दिया गया है। फोन 91% स्क्रीन टु बॉडी रेश्यो और 20.5:9 के एस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन में 120 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 180 हर्ट्ज के टच सैम्पलिंग रेट दिया गया है।
- टेक्नो पोवा 5जी स्मार्टफोन 6nm बेस्ड मीडिया टेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 11 5जी बैंड्स के साथ ड्यूल 5जी सिम सपोर्ट दिया गया है। फोन का प्रोसेसर 2.4 गीगाहर्ट्ज की क्लॉक स्पीड के साथ आता है। फोन में वाईफाई 6 कनेक्टिविटी दी गयी है।
- पोवा 5जी 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसके अलावा 2MP का सेकेंडरी सेंसर और एक AI लेंस सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16MP कैमरा दिया गया है।
- टेक्नो पोवा 5जी में 8जीबी एलपीडीडीआर5 की रैम दी गई है जिसे मेमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर 3जीबी तक बढ़ाया जा सकता है और यह कुल 11जीबी की रैम प्रदान करता है। साथ ही इंटरनल स्टोरेज में 128जीबी यूएफएस 3.1 की क्षमता दी गई है। फोन एंड्रॉइड 11 पर बेस्ड एचआइओएस 8.0 पर काम करता है।
- पोवा 5जी में 6000mAh बैटरी दी गयी है। इसमें 18वाट का टाइप सी चार्जर दिया गया है जोकि 50 प्रतिशत बैटरी को महज 33 मिनट में चार्ज करता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।