TECNO CAMON 19 Series भारत में हुई लॉन्च; जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
TECNO CAMON 19 Series टेक्नो ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Camon 19 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Camon 19 और Camon 19 Neo शामिल है। इन स्मार्टफोन्स को आज यानी 12 जुलाई को भारत में लॉन्च किया गया है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Tecno Camon 19 Series को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज को आज यानी 12 जुलाई 2022 को लॉन्च किया गया है। बता दें कि इस सीरीज को पिछले महीने वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था और इस सीरीज में तीन मॉडल्स- Tecno Camon 19, Tecno Camon 19 Pro और Tecno Camon 19 Neo शामिल थे। इस सीरीज ने दो मॉडल के साथ भारत में डेब्यू किया है, जिसमें TECNO Camon 19 और Camon 19 Neo शामिल हैं।
Tecno Camon 19 सीरीज की कीमत
- Tecno Camon 19 सीरीज के Tecno Camon 19 Neo स्मार्टफोन को कस्टमर्स अमेजन पर 12, 499 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं Tecno Camon 19 की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है।
- Camon 19 Neo को तीन कलर ऑप्शन- आइस मिरर, इको ब्लैक और ड्रीमलैंड ग्रीन में पेश किया गया है।वहीं TECNO Camon 19 भी तीन कलर ऑप्शंस- इको ब्लैक, सीसॉल्ट व्हाइट और जीयोमेट्रिक ग्रीन में उपलब्ध है।
Tecno Camon 19 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस
Tecno Camon 19 Neo स्मार्टफोन के फीचर्स
- Tecno Camon 19 Neo में 6.8-इंच FHD+ डिस्प्ले है, जिसमें पंच-होल कटआउट और स्लिम बेजल्स हैं।
- यह हैंडसेट MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें 6GB रैम 128GB स्टोरेज दिया गया है। इसके इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
- इसके अलावा इन फोन में 5GB तक वर्चुअल रैम एक्सपेंशन भी दिया गया है। यह एंड्रॉइड 12-आधारित HiOS पर काम करता है।
- वहीं Tecno Camon 19 Neo फोन का डाइमेंशन 168.84 x 76.94 mm, मोटाई 8.47mm है।
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, NFC, GPS और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा है।
- Camon 19 Neo में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरे है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर 2MP के डेप्थ सेंसर और QVGA सेंसर मिलता है।
- इसमें सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 32MP का स्नैपर भी दिया गया है। इसके अलावा फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी भी दी गई है।
Tecno Camon 19 के स्पेसिफिकेशंस
- Tecno Camon 19 में 6.8-इंच FHD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसमें पंच-होल कटआउट और स्लिम बेजल्स हैं।
- इस फोन में माली-G68 MC4 GPU के साथ MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 12-आधारित HiOS पर काम करता है।
- फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, NFC, GPS और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं।
- Tecno Camon 19 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया हैं, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का बोहेक कैमरा और एक AI लैंस दिया गया है।
- इसमें सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 16MP का स्नैपर भी है। इसके साथ ही Tecno Camon 19 में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।