Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ Sony Bravia XR X90L भारत में लॉन्च, बेहतर व्यू के साथ मिलेगी शानदार वीडियो क्वालिटी

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Mon, 26 Jun 2023 10:00 PM (IST)

    Sony Bravia XR X90L Television Series Launched Sony Bravia XR X90L सीरीज अलग-अलग आकारों के तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। 55-इंच XR-55X90L वैरिएंट की कीमत 139990 रुपये जबकि 65 इंच XR-65X90L वैरिएंट की कीमत 179990 रुपये है। ये दोनों अब भारत में सोनी के बिक्री नेटवर्क के माध्यम से उपलब्ध हैं। टेलीविजन में IMAX Enhanced मोड दिया गया है जिससे आपको बेहतर व्यू और वीडियो क्वालिटी मिलती है।

    Hero Image
    Sony Bravia XR X90L television series has been launched in India know price features specifications

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। सोनी ने इंडियन मार्केट में Sony Bravia XR X90L टेलीविजन सीरीज लॉन्च की है। सीरीज X90K रेंज की अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे जून 2022 में लॉन्च किया गया था, और इसमें फुल- ट्रिलुमिनोस क्वांटम डॉट एलईडी डिस्प्ले पैनल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाई-एंड टीवी रेंज के लिए इसकी कीमतें 1,39,990 रुपये से शुरू होती हैं। 55 इंच से 75 इंच तक के साइज में उपलब्ध, सोनी ब्राविया एक्सआर एक्स90एल टीवी सोनी की अधिक लोकप्रिय प्रीमियम टेलीविजन सीरीज में से एक है। सारे वेरिएंट डॉल्बी विजन को सपोर्ट करते हैं और अल्ट्रा-एचडी स्क्रीन के साथ आते हैं।

    Sony Bravia XR X90L की कीमत

    Sony Bravia XR X90L सीरीज अलग-अलग आकारों के तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। 55-इंच XR-55X90L वैरिएंट की कीमत 1,39,990, रुपये जबकि 65-इंच XR-65X90L वैरिएंट की कीमत 1,79,990 रुपये है। ये दोनों अब भारत में सोनी के बिक्री नेटवर्क के माध्यम से उपलब्ध हैं, जिसमें सोनी सेंटर स्टोर, प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर और प्रमुख ऑनलाइन रिटेलर शामिल हैं। तीसरा 75-इंच XR-75X90L अभी लॉन्च नहीं किया गया है, और इसे बाद की तारीख में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

    Sony Bravia XR X90L की खासियत

    Sony Bravia XR X90L सीरीज X90K सीरीज की सक्सेजर है जिसे June 2022 में लॉन्च किया गया था। लॉन्च हुए सारे टेलीविजन सीरीज Ultra-HD (3840x2160-पिक्सल) full-array LED डिस्प्ले के साथ आते हैं। लॉन्च हुए टेलीविजन Dolby Atmos ऑडियो को सपोर्ट करते हैं। टेलीविजन में IMAX Enhanced मोड दिया गया है जिससे आपको बेहतर व्यू और वीडियो क्वालिटी मिलती है। इसके अलावा, Netflix Adaptive Calibrated मोड भी दिया गया है जो सभी कंटेंट को सपोर्ट करता है।

    Sony Bravia XR-X90L की स्पेसिफिकेशन्स

    सोनी ब्राविया XR-X90L एंड्रॉइड टीवी पर चलता है, जिसके ऊपर Google TV यूजर इंटरफेस है। इसका मतलब Google Assistant के सपोर्ट के साथ ही Android TV के लिए Google Play Store के माध्यम से 10,000 से अधिक ऐप्स तक पहुंच भी है।

    चूंकि यह एक ब्राविया एक्सआर टेलीविज़न रेंज है, इसलिए यूजर्स को ब्राविया कोर स्ट्रीमिंग सर्विस तक भी पहुंच होगी, जो कंटेंट की हाई-बैंडविड्थ स्ट्रीमिंग प्रदान करती है। Sony XR X90L टेलीविजन सीरीज में Sony कॉग्निटिव प्रोसेसर XR शामिल है जो इमेज प्रोसेसिंग को संभालता है।