ये 'चश्मा' है खास, AI फीचर्स और दो कैमरों से है लैस, ChatGPT देता है सवालों के जवाब
Solos AirGo Vision स्मार्ट ग्लास को लॉन्च किया गया है। ये AI फीचर्स से लैस ग्लास है। इसके फंक्शन मेटा रे-बैन स्मार्ट ग्लास के समान हैं। इसमें कैमरे हैं जिनसे फोटो क्लिक की जा सकती है। लेकिन वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं की जा सकती। स्मार्ट ग्लास में वर्चुअल बटन भी हैं और ये ग्लास USB Type-C चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Solos AirGo Vision स्मार्ट ग्लास को लॉन्च किया गया है। इस ग्लास को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस किया गया है। स्मार्ट ग्लास फ्रंट कैमरा और ओपनएआई के GPT-4o AI मॉडल से लैस हैं, जो यूजर्स के आस-पास के बारे में सवालों का जवाब देते हैं। फंक्शन की बात करें तो ये डिवाइस मेटा रे-बैन स्मार्ट ग्लास के समान है। हालांकि, सोलोस वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकता। स्मार्ट ग्लास में वर्चुअल बटन भी हैं और ये USB टाइप-सी चार्जिंग को सपोर्ट करता है। डिवाइस इस साल के अंत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी और भारत में भी शिप की जाएगी।
Solos AirGo Vision की कीमत और उपलब्धता
Solos AirGo Vision की कीमत AI-इनेबल्ड फ्रेम के लिए भारत में 25,878 रुपये या अमेरिका में $299 से शुरू होती है। यूजर्स अलग से प्रिस्क्रिप्शन लेंस खरीद सकते हैं और ब्लू ब्लॉकर, फोटोक्रोमिक या पोलराइज़्ड लेंस में से चुन सकते हैं। अमेरिका में, यूजर्स $349 में स्मार्ट ग्लास के फ्रेम और तीन फ्रेम-फ्रंट के साथ बंडल ऑफर का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। ये यूजर्स को ये चुनने की अनुमति देता है कि कब फ्रंट कैमरे का इस्तेमाल करना है और कब उन्हें नियमित फरेम के लिए स्विच करना है।
सोलोस 23 दिसंबर से इन चश्मों की शिपिंग शुरू कर देगा। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से डिवाइस खरीद सकते हैं। फ्रेम शाइनी ब्लैक, डार्क क्रिस्टल ग्रे और शाइनी क्रिस्टल ब्राउन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होंगे।
Solos AirGo Vision Smart Glasses के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
सोलोस एयरगो विजन स्मार्ट ग्लास या तो स्टैंडर्ड रेक्टेंगुलर फ्रेम और नोज पैड या फ्रेम के पतले वर्जन के साथ उपलब्ध होंगे। फ्रेम में दो कैमरे हैं, लेकिन कंपनी ने सेंसर के बारे में जानकारी नहीं दी हैय़ इसे TR90 थर्मोप्लास्टिक मटेरियल का इस्तेमाल करके बनाया गया है। स्मार्ट ग्लास पर लगे कैमरे फोटो तो कैप्चर कर सकते हैं, लेकिन वीडियो रिकॉर्डिंग का कोई ऑप्शन इसमें नहीं है।
डिवाइस ब्लूटूथ 5.1 को सपोर्ट करता है और एंड्रॉयड और iOS दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कंपैटिबल है। कंपनी का दावा है कि सोलोस एयरगो विजन 16 घंटे का ऑपरेशनल टाइम देता है जिसमें फोटो कैप्चर करना और AI इंक्वायरी शामिल है। ग्लास को लेकर ये भी दावा किया गया है कि स्मार्टफोन से कनेक्ट होने पर ये लगभग दो दिन का स्टैंडबाय टाइम देता है। ये USB टाइप-सी चार्जिंग को सपोर्ट करता है और कहा ये भी गया है कि 15 मिनट के चार्जिंग टाइम के साथ ये तीन घंटे का ऑपरेशनल टाइम देता है। फ्रेम में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP67 रेटिंग भी है।
फीचर्स की बात करें तो, सोलोस एयरगो विजन एक हैंड्स-फ्री एआई एक्सपीरिएंस ऑफर करता है। जहां यूजर्स के बोलने मात्र से ही चैटजीपीटी सवालों का जवाब देगा। चैटबॉट सामान्य सवालों का जवाब देने के साथ-साथ कैमरे द्वारा कैप्चर की गई ऑब्जेक्ट्स, लोगों, एनवायरनमेंट और टेक्स्ट के बारे में सवालों की पहचान कर उनके जवाब भी दे सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।