Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफोर्डेबल लैपटॉप्स के लिए क्वॉलकॉम ने उतारा अपना नया प्लेटफॉर्म, मिलेगा AI फीचर्स के लिए भी सपोर्ट

    क्वालकॉम ने बजट PCs के लिए अपना लेटेस्ट Snapdragon X प्लेटफॉर्म को पेश किया है। इन नए CPUs को इंटेल और AMD के अफोर्डेबल चिप्स के साथ कंपीट करने के लिए डिजाइन किया गया है। स्नैपड्रैगन X प्लेटफॉर्म से उन कंप्यूटर्स को पावर देने की उम्मीद है जिनकी कीमत $600 (लगभग 51400 रुपये) से कम है। इससे आर्म-बेस्ड विंडोज लैपटॉप की कीमत काफी कम हो सकती है।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Tue, 07 Jan 2025 08:00 PM (IST)
    Hero Image
    क्वालकॉम ने Snapdragon X प्लेटफॉर्म को पेश किया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्वालकॉम ने सोमवार को CES 2025 में बजट PCs के लिए अपना लेटेस्ट Snapdragon X प्लेटफॉर्म पेश किया। कंपनी के लेटेस्ट ऑक्टा-कोर CPUs को इंटेल और AMD के अफोर्डेबल चिप्स के साथ कंपीट करने के लिए डिजाइन किया गया है। ये एक डेडिकेटेड न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) के जरिए AI फीचर्स के लिए सपोर्ट भी ऑफर करते हैं। ये CPU बेहतर बैटरी एपिशिएंसी भी ऑफर करते हैं। नए स्नैपड्रैगन X प्लेटफॉर्म से उन कंप्यूटर्स को पावर देने की उम्मीद है जिनकी कीमत $600 (लगभग 51,400 रुपये) से कम है, जिससे आर्म-बेस्ड विंडोज लैपटॉप की कीमत काफी कम हो जानी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्नैपड्रैगन X प्लेटफॉर्म स्पेसिफिकेशन्स

    नए स्नैपड्रैगन X प्लेटफॉर्म (X1-26-100) को अफोर्डेबल कंप्यूटर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है और इसमें 3GHz तक की पीक क्लॉक स्पीड वाले आठ ओरियन CPU कोर हैं। यह मिडरेंज और हाई-एंड लैपटॉप के लिए क्रमशः स्नैपड्रैगन X प्लस (3.4GHz तक) और स्नैपड्रैगन X एलीट (3.8GHz तक) से कम है।

    4nm चिपसेट 135GB/s मेमोरी बैंडविड्थ के साथ 64GB तक LPDDR5x रैम सपोर्ट करता है। इसमें एक क्वालकॉम एड्रेनो GPU है जो 4K/60Hz पर तीन एक्सटर्नल डिस्प्ले तक सपोर्ट करता है। ये ज्यादा महंगे PCs पर उपलब्ध Copilot+ फीचर्स के साथ विंडोज 11 को सपोर्ट करता है।

    क्वालकॉम ने स्नैपड्रैगन X CPUs को एक हेक्सागोन NPU से भी लैस किया है जो 45 ट्रिलियन ऑपरेशन्स प्रति सेकंड (TOPS) AI परफॉर्मेंस डिलीवर करने में सक्षम है। यानी हम आने वाले महीनों में ज्यादा अफोर्डेबल Copilot+ PCs देखने की उम्मीद कर सकते हैं और ये इंटेल और AMD के समान कीमत वाले प्रोसेसर के साथ कंपीट करेंगे जिनमें डेडिकेटेड NPU की कमी है।

    स्नैपड्रैगन X प्लेटफॉर्म क्वालकॉम के ज्यादा महंगे चिप्स पर उपलब्ध फीचर्स को भी सपोर्ट करेगा जैसे- इंस्टेंट वेक और स्टैंडबाय एफिशिएंसी। कंपनी का दावा है कि यह कंपीटिंग प्रोसेसर की तुलना में दो गुना ज्यादा बैटरी लाइफ और 163 प्रतिशत तक तेज परफॉर्मेंस ऑफर करता है। इसके अलावा, यह 5G, वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ 5.4, USB 4 टाइप-C कनेक्टिविटी को सपोर्ट भी करता है।

    कस्टमर्स '2025 की शुरुआत' में डेल, एचपी, लेनोवो, एसर और एसुस जैसे OEM से स्नैपड्रैगन X प्लेटफॉर्म से लैस PCs की उम्मीद कर सकते हैं। क्वालकॉम का ये भी कहना है कि इन डिवाइसेज की कीमत लगभग $600 (लगभग 51,400 रुपये) होने की उम्मीद है, जिससे आने वाले महीनों में Copilot+ PCs ज्यादा एक्सेसिबल हो जाएंगे।

    यह भी पढ़ें: CES 2025: LG ने पेश किया दमदार साउंड क्वालिटी वाला स्पीकर, नए ईयरबड्स की भी दिखाई झलक