Slimmest 5G Smartphone : 108MP ट्रिपल कैमरे के साथ Motorola Edge 20 5G लॉन्च, जानिए कीमत और ऑफर्स
Slimmest 5G Smartphone फोन के रियर पैनल पर 108MP का दमदार कैमरा सेटअप दिया गया है। यह फ्यूचर रेडी 5G स्मार्टफोन होगा। फोन में 11 5G बैंड्स का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही फास्ट इंटरनेट के लिए mmWave बैंड्स का भी सपोर्ट मिलता है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Slimmest 5G Smartphone : Motorola Edge 20 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह भारत का सबसे पतला स्मार्टफोन है। फोन में 108MP का रियर कैमरा दिया गया है। फोन 6.99mm पतला होगा। फोन के रियर पैनल पर 108MP का दमदार कैमरा सेटअप दिया गया है। यह फ्यूचर रेडी 5G स्मार्टफोन होगा। फोन में 11 5G बैंड्स का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही फास्ट इंटरनेट के लिए mmWave बैंड्स का भी सपोर्ट मिलता है।
कीमत
Motorola Edge 20 5G स्मार्टफोन की कीमत 29,999 रुपये है। यह फोन के सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फोन की बिक्री 24 अगस्त 2021 की दोपहर 12 बजे शुरू होगी। फोन को Axis bank क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा। साथ ही 5000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन को 1,026 रुपये के EMI ऑप्शन पर खरीद पाएंगे।
Motorola Edge 20 के स्पेसिफिकेशन्स
Motorola Edge 20 स्मार्टफोन को 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है। जो FHD+ अल्ट्रा स्मूथ एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आती है। इसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 144Hz है। जबकि टच सैपलिंग रेट 576Hz होगा। Motoroal Edge 20 स्मार्टफोन Snapdragon 778 चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन में एंड्राइड 11 बेस्ड ऑपरेटिंग पर कीन करता है।
कैमरा
Motorola Edge 20 स्मार्टफोन में रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसका प्राइमरी लेंस 108MP का होगा, जो हाई रेजोल्यूशन सेंसर के साथ आएगा। इसके अलावा 16MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है, जो मैक्रो विजन सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा 8MP 3X टेलीफोटो लेंस का सपोर्ट मिलेगा, जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया जा सकता है। Motorola Edge 20 स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 4,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसे 30W चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।