Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय बाजार में लॉन्च हुई SCAPE TV सीरीज, यहां जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 04 Jun 2022 08:30 AM (IST)

    SCAPE ने भारत में अपने 3 नए मेड इन इंडिया टीवी सीरीज को लॉन्च किया है। इन सीरीज में 32 इंच से लेकर 86 इंच तक की टीवी शामिल है। इसमें IPS स्मार्ट टीवी ...और पढ़ें

    Hero Image
    SCAPE ने लॉन्च किया तीन नई टीवी सीरीज, जानें डिटेल

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। बैंगलौर आधारित टीवी स्टार्टअप SCAPE TV ने भारत में तीन नई सीरीज को लॉन्च किया है। इसके तीन 'मेड इन इंडिया' सीरीज है, जो बहुत से वेरिएंट में आता है। इसमें आईपीएस स्मार्ट टीवी, ओएलईडी और क्यूएलईडी टीवी शामिल हैं। भारतीय ग्राहकों को उच्च क्वालिटी वाली प्रीमियम क्वालिटी देने के लिए, कंपनी भारत में यूनिट बना रही है और एक किफायती रेंज में बेहतरीन सुविधाओं की पेशकश कर रही है। रेगुलर आईपीएस स्मार्ट टीवी 32-इंच, 40-इंच, UHD 43-इंच, UHD 50-इंच और UHD 65-इंच में उपलब्ध होंगे। वहीं QLED टीवी 4k मेटल सीरीज़ भी ला रहा है, जिसमें 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच, 75इंच और 86 इंच साइज के ऑप्शन उपलब्ध हैं। अगर OLED टीवी की बात करें तो यह केवल 65 इंच मॉडल में ही उपलब्ध होंगे। SCAPE 9 राज्यों में और 500+ खुदरा विक्रेताओं के माध्यम से, बैंगलोर और फरीदाबाद मैन्यूफेक्चरिंग यूनिट के साथ उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPS स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशंस

    SCAPE का रेगुलर IPS स्मार्ट टीवी 4K रेडी रेजोल्यूशन के साथ एक फ्रेमलेस स्क्रीन देता है और इस सूची में सबसे फेमस मॉडल 32 इंच (1366 x 768 पिक्सल) 4K रेडी स्मार्ट LED टीवी है, जिसकी कीमत 13990 रुपये है। यह एक एचडी टीवी है। इसकी स्क्रीन 10W के 2 स्पीकर, डॉल्बी के साथ HD साउंड और 9.0 CLOUD के एंड्रॉयड वर्जन का समर्थन करती है।इसके अलावा यह रेंज 1 जीबी रैम और 8 जीबी रोम की सुविधा भी देती है।

    OLED TV के स्पेसिफिकेशंस

    इस कैटेगरी में कंपनी ने केवल 65 इंच को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1,29,990 रुपये है। इस टीवी में WALE OS एंड्रॉयड 9.0 मिलेगा। इसके अलावा इस टीवी में साउंड ट्यूब + Dolby ATMOS के साथ 60W का स्पीकर मिलेगा। इसमें 2GB रैम के साथ 32GB की स्टोरेज है।

    QLED TV के स्पेसिफिकेशंस

    ‘टीवी की इस सीरीज में 50 इंच वाले मॉडल को 45,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस टीवी के साथ 4k UHD स्क्रीन और 40W का स्पीकर मिलता है। इसमें 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी की स्टोरेज मिलती है। QLED TV सीरीज में Whale OS और whale वॉयस सर्च भी मिलेगा।