Move to Jagran APP

Samsung Unpacked Part 2 : सैमसंग ने लॉन्च किया Galaxy Watch 4 और गैलेक्सी Z फ्लिप 3 का बेस्पोक एडिशन, जानें लेटेस्ट अपडेट्स

Samsung Galaxy Unpacked Event खत्म होने जा रहा है इंतजार दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन ब्रांड Samsung आज अपने गैलेक्सी अनपैक्ड पार्ट 2 इवेंट के दौरान नए प्रोडक्ट लॉन्च की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार है जिसे ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।

By Mohini KediaEdited By: Published: Wed, 20 Oct 2021 05:59 PM (IST)Updated: Thu, 21 Oct 2021 07:52 AM (IST)
Samsung Unpacked Part 2 : सैमसंग ने लॉन्च किया Galaxy Watch 4 और गैलेक्सी Z फ्लिप 3 का बेस्पोक एडिशन, जानें लेटेस्ट अपडेट्स
ये Samsung की ऑफिशियल फाइल फोटो है|

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy Unpacked Event: Samsung का गैलेक्सी अनपैक्ड पार्ट 2 इवेंट शुरू हो चुका है| कंपनी ने बेस्पोक वर्जन सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 (Galaxy Z Flip 3 Bespoke Edition) लॉन्च किया है, और जल्द ही स्पेशल वर्जन Galaxy Watch 4 और Samsung Galaxy Buds की घोषणा करेगी जिन्हें किट्स्यून के साथ साझेदारी में बनाया गया है। Samsung Galaxy Watch 4 Maison Kitsuné Edition और Galaxy Buds2 Maison Kitsuné Edition कंपनी की वियरेबल पेशकशों का विस्तार करेंगे।

prime article banner

यहां चेक करें फोन के Samsung Galaxy Unpacked Event के अपडेट्स

Update 7: 55 PM: सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 बेस्पोक संस्करण की तरह, कंपनी ने इस साल की शुरुआत में लॉन्च किए गए नए Galaxy Watch 4 में भी कस्टमाइजेशन लाया है।

Update 7: 40 PM: Galaxy Z Flip 3 Bespoke Edition आज से चुनिंदा देशों में उपलब्ध है बाद में और क्षेत्रों को जोड़ा जाएगा। कंपनी का कहना है कि सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 बेस्पोक एडिशन के खरीदार भी शुल्क देकर अपने स्मार्टफोन का कलर बदल सकेंगे।

Update 7: 30 PM: सैमसंग का गैलेक्सी अनपैक्ड पार्ट 2 इवेंट शुरू हो चुका है| कंपनी Bespoke वर्जन Samsung Galaxy Z Flip 3, विशेष संस्करण Galaxy Watch 4 और Samsung Galaxy Buds के साथ लॉन्च करेगी, जिन्हें Kitsune के साथ साझेदारी में बनाया गया है। सैमसंग ने गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 बेस्पोक एडिशन लॉन्च किया। यह अनुकूलन योग्य सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 मॉडल यूजर्स को अपने पसंद के अनुसार Samsung Galaxy Z Flip 3 पर ग्लास पैनल को अनुकूलित करने की अनुमति देगा।

Update 6:30 IST: एक ट्वीट में, टिपस्टर इशान अग्रवाल ने विस्तार से बताया कि सैमसंग के बेस्पोक संस्करण फोल्डेबल स्मार्टफोन - गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 कैसे काम करेंगे।

Update 5:45 PM: इवेंट से पहले, लॉन्च हुए Samsung Galaxy Z Fold 3 & Galaxy Z Flip 3 के नए कलर

Samsung के फ्लैगशिप फोल्ड फोन, गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 को हाल ही में भारतीय बाजार के लिए नए कलर ऑप्शन मिले हैं। सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 अब फैंटम सिल्वर और सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 लैवेंडर शेड में भी उपलब्ध होगा। इसके अलावा, ये नए एडिशन फोन के चुनिंदा वेरिएंट के लिए उपलब्ध होंगे। फैंटम सिल्वर केवल सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 के 256GB वैरिएंट के लिए उपलब्ध होगा, और सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 3 के मामले में, केवल 128GB वैरिएंट में एक ऑप्शन में लैवेंडर मिलेगा।

इन डिवाइस की होगी लॉन्चिंग

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Samsung Unpacked Event 2 में Samsung Galaxy S21 फ्लैगशिप फोन के किफायती वर्जन Galaxy S21 FE को लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही Galaxy Tab S8 को भी पेश किया जा सकता है। साथ कुछ सॉफ्टवेयर और नए ऐप की लॉन्चिंग हो सकती है। लीक रिपोर्ट की मानें, तो अपकमिंग Galaxy Unpacked Event 2 में फोल्डेबल स्मार्टफोन को नये कलर वेरिएंट को लॉन्च किया जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.