Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung ने दही जमाने वाले Make for India रेफ्रिजरेटर के चार नए मॉडल किए लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Mon, 07 Sep 2020 12:30 PM (IST)

    Samsung कर्ड मास्ट्रो रेफ्रिजरेटर दुनिया की पहली दही जमाने वाला सीरीज है। कंपनी ने इसके 386 लीटर और 407 लीटर कैपेसिटी वाले मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है।

    Hero Image
    Samsung ने दही जमाने वाले Make for India रेफ्रिजरेटर के चार नए मॉडल किए लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क. कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड Samsung ने कर्ड मास्ट्रो रेफ्रिजरेटर सीरीज के चार नए मॉडल लॉन्च किए हैं। दही जमाने में कैपिसिटी से लैस दुनिया के पहले रेफ्रिजरेटर कर्ड मास्ट्रो अब 386 लीटर और 407 लीटर कैपेसिटी के साथ उपलब्ध रहेगा और यह सभी रेफ्रिजरेटर कंवर्टिबल 5-इन-1 टेक्नोलॉजी, ट्विन कूलिंग प्लस, डिजिटल इंवर्टर टेक्नोलॉजी और स्टैबिलाइजर फ्री ऑपरेशन के साथ आएंगे, जो कम बिजली की खपत करेंगे। डबल डोर फ्रॉस्ट फ्री कर्ड मास्ट्रो रेफ्रिजरेटर के नए मॉडल में स्टेनलेस स्टील के कर्ड कंटेनर लगे हुए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत, ऑफर और उपलब्धता 

    सैमसंग के कर्ड मास्ट्रो रेफ्रिजरेटर मॉडल अब 244 लीटर, 265 लीटर, 314 लीटर और 336 लीटर के अलावा 386 लीटर और 407 क्षमताओं में भी उपलब्ध हैं। नए मॉडल दो रंगों रिफाइंड आइनॉक्स और लग्ज ब्राउन में सभी रिटेल चैनलों और सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप पर 10 सितंबर 2020 से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। चार नए मॉडल 2-स्टार और 3-स्टार रेटिंग में उपलब्ध हैं। इसमें 386 लीटर क्षमता वाला 2-स्टार मॉडल 55,990 रुपये में और 3-स्टार मॉडल 56,990 रुपये में उपलब्ध है। इनके अलावा 407 लीटर क्षमता में 2-स्टार और 3-स्टार की कीमत क्रमशः 61,990 रुपये और 63,990 रुपये होगी।कर्ड मास्ट्रो रेफ्रिजरेटर की खरीद पर ग्राहकों को 15% तक कैशबैक, एक EMI की छूट और 990 रुपए तक की न्यूनतम रकम से शुरू होने वाली मासिक किस्त शामिल हैं। 

    दही जमाने में फ्रिज लेगा 6 से 7 घंटे का वक्त 

    कर्ड मास्ट्रो रेफ्रिजरेटर दही जमाने में 6.5 से 7.5 घंटे का समय लेता है। फ्रिज में 6.5 घंटे नरम दही बनने में लगते हैं, जबि  7.5 घंटे बिल्कुल मोटे और कड़े दही के जमने में लगते हैं। कर्ड मास्ट्रो रेफ्रिजरेटर में मौजूद कंवर्टिबल 5 इन 1 टेक्नोलॉजी आपकी रेफ्रेजरेशन की जरूरतों के लिए 5 तरह के कंवर्जन मोड पेश करती है- सामान्य, मौसमी, एक्सट्रा फ्रिज, वैकेशन और होम अलोन। ये कंवर्जन मोड न सिर्फ अलग-अलग स्टोरेज जरूरतों का उत्कृष्ट समाधान पेश करते हैं, बल्कि हर मोड बिजली भी बचाता है।