Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy xCover 5 से उठा पर्दा, 1.5 मीटर की ऊंचाई से गिरने के बाद भी डिवाइस को नहीं होगा नुकसान

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Fri, 05 Mar 2021 05:20 PM (IST)

    Samsung के Galaxy Xcover 5 स्मार्टफोन ने ग्लोबल बाजार में दस्तक दे दी है। इस स्मार्टफोन में कुल दो कैमरे के साथ 3000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा हैंडसेट को IP68 रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह वॉटर और डस्ट प्रूफ है।

    Hero Image
    Samsung Galaxy Xcover 5 की फोटो सैमसंग न्यूज रूम से ली गई है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। कोरियन कंपनी Samsung ने अपना सबसे खास स्मार्टफोन Galaxy Xcover 5 यूरोपीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी के दावे के मुताबिक, 1.5 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी इस स्मार्टफोन को जरा-सा भी नुकसान नहीं होगा, क्योंकि यह खास shock absorption के साथ आता है। इस स्मार्टफोन को IP68 रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह वॉटर और डस्ट प्रूफ है। मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सैमसंग Galaxy Xcover 5 में कुल दो कैमरे के साथ 3,000mAh की बैटरी मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy Xcover 5 की स्पेसिफिकेशन

    सैमसंग Galaxy Xcover 5 स्मार्टफोन में 5.3 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1480 x 720 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है। साथ ही इसमें ऑक्टा-कोर Exynos 850 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह हैंडसेट एंड्राइड 11 पर काम करता है। 

    कैमरा 

    कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी एक्स कवर 5 स्मार्टफोन के रियर में 16MP का कैमरा दिया है। जबकि इसके फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

    बैटरी और कनेक्टिविटी

    सैमसंग गैलेक्सी एक्स कवर 5 स्मार्टफोन में 3,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा डिवाइस में पोगो पिन, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। 

    Samsung Galaxy Xcover 5 की कीमत

    सैमसंग गैलेक्सी एक्स कवर 5 स्मार्टफोन की कीमत 329 GBP यानी करीब 33,300 रुपये है। यह हैंडसेट सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फिलहाल यह जानकारी नहीं मिली है कि गैलेक्सी एक्स कवर 5 को भारत समेत अन्य देशों में कब तक पेश किया जाएगा।

    पिछले महीने लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन

    बता दें कि सैमसंग ने पिछले महीने गैलेक्सी एम02 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा था। इस फोन की शुरुआती कीमत 6,999 रुपये है। Samsung Galaxy M02 में 6.5 इंच का एचडी प्लस इनफिनिटी वी डिस्प्ले दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। फोन के स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek 6739 का सपोर्ट दिया गया है।

    यह एंड्राइड 10 बेस्ड One UI आधारित होगा। Samsung Galaxy M02 ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका मेन कैमरा के लिए 13MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वही मैक्रो फोटोग्राफी के लिए 2MP का लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।