Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    S Pen सपोर्ट के साथ Samsung Galaxy W22 5G फोल्डेबल फोन हुआ लॉन्च, यहां जानिए कीमत से लेकर फीचर तक

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Thu, 14 Oct 2021 02:49 PM (IST)

    Samsung Galaxy W22 5G से पर्दा उठ गया है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में S Pen का सपोर्ट मिलेगा। वहीं इस फोन की कीमत प्रीमियम रेंज में है।

    Hero Image
    Samsung Galaxy W22 5G स्मार्टफोन की यह है फाइल फोटो

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने अपने शानदार फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy W22 5G को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस ब्लैक-गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस फोन में एमोलेड स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 888 प्रोसेसर मिलेगा। वहीं, यह फोल्डेबल डिवाइस ग्लोबल बाजार में हुवावे और मोटोरोला जैसी कंपनियों के डिवाइस को कड़ी टक्कर देगा। आइए जानते हैं Samsung Galaxy W22 5G की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy W22 5G की स्पेसिफिकेशन

    Samsung Galaxy W22 5G स्मार्टफोन में Snapdragon 888 प्रोसेसर, 16GB रैम और 512GB की इंटरनल स्टोरेज है। इसमें 4,400mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 7.6 इंच का फोल्डेबल एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 2,208x1,768 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी स्क्रीन मुड़ने के बाद 6.2 इंच की हो जाती है। इसके साथ ही S Pen का भी सपोर्ट दिया गया है।

    सैमसंग गैलेक्सी W22 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 12MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का टेलीफोटो लेंस और 4MP का अंडर-स्क्रीन कैमरा मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 10MP का कैमरा मिलेगा।

    अन्य फीचर्स

    Samsung Galaxy W22 5G स्मार्टफोन को IP68 की रेटिंग मिली है। इस डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को Samsung Galaxy W22 5G में गूगल मोबाइल सर्विस के साथ कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और एनएफसी जैसे फीचर्स मिलेंगे।

    Samsung Galaxy W22 5G की कीमत

    Samsung Galaxy W22 5G स्मार्टफोन की कीमत 16,999 चीनी युआन यानी करीब 1,98,800 रुपये रखी गई है। इस कीमत में 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। यह डिवाइस ब्लैक-गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इस फोल्डेबल डिवाइस को भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा।