Move to Jagran APP

₹14,999 शुरुआती कीमत में Samsung Galaxy Tab S5e और Tab A 10.1 भारत में हुए लॉन्च

Samsung Galaxy Tab S5e और Galaxy Tab A 10.1 को Samsung की भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। फिलहाल इसे Notify Me टैग के साथ उपलब्ध कराया गया है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Mon, 24 Jun 2019 02:02 PM (IST)Updated: Mon, 24 Jun 2019 02:02 PM (IST)
₹14,999 शुरुआती कीमत में Samsung Galaxy Tab S5e और Tab A 10.1 भारत में हुए लॉन्च
₹14,999 शुरुआती कीमत में Samsung Galaxy Tab S5e और Tab A 10.1 भारत में हुए लॉन्च

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung ने भारतीय मार्केट में दो नए टैबलेट्स लॉन्च कर दिए हैं। इनके नाम Galaxy Tab S5e और Galaxy Tab A 10.1 हैं। इन्हें Samsung की भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। फिलहाल इसे Notify Me टैग के साथ उपलब्ध कराया गया है। Galaxy Tab A 10.1 को Amazon पर लॉन्च तारीख और कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। वहीं, Tab S5e की उपलब्धता की कोई जानकारी नहीं दी गई है। इनकी कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है।

loksabha election banner

Samsung Galaxy Tab S5e और Galaxy Tab A 10.1 की कीमत: Galaxy Tab S5e के वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है। वहीं, इसके LTE वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। Galaxy Tab A 10.1 की बात करें तो इसके वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। इसके अलावा LTE वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। इन दोनों वेरिएंट्स को Amazon पर 26 जून से उपलब्ध कराया जाएगा। इसे ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा।

 Galaxy A70 स्मार्टफोन को Amazon से कई ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। यह फोन यूजर्स को काफी पसंद आएगा। यह कई खास फीचर्स से लैस है जिसमें 4500 एमएएच की बैटरी समेत ट्रिपल रियर कैमरा शामिल हैं। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

Samsung Galaxy Tab S5e और Galaxy Tab A 10.1 के फीचर्स: Galaxy Tab S5e की बात करें तो इसमें 10.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1600 x 2560 है। यह टैबलेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसे पावर देने के लिए 7040 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह OneUI पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है। यह 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसके फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का शूटर मौजूद है। इसके रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। साथ ही फेस अनलॉक और ब्लूटूथ 5 जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Galaxy Tab A 10.1 की बात करें तो इसमें 10.1 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह एक्सीनोस 7904 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसके रियर पैनल पर 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। वहीं, फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है। इसे पावर देने के लिए 6150 एमएएच बैटरी दी गई है। यह डॉल्बी एटमॉस स्पीकर्स के साथ आता है। यह USB-C port, ब्लूटूछ 5 सपोर्ट और किड्स मोड के साथ आता है।

Galaxy A50 में ट्रिपल रियर कैमरा समेत 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन भी फीचर्स और कीमत के हिसाब से परफेक्ट विकल्प है। नई कीमत पर इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

यह भी पढ़ें:

Vodafone के इस प्लान में 28 दिनों तक रोज मिलेगा 2GB 4G डाटा

Samsung Galaxy M40 को खरीदने के लिए फ्लैश सेल का नहीं करना होगा इंतजार

Airtel अपने प्रीपेड यूजर्स को दे रहा 20GB तक फ्री वाई-फाई डाटा  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.