Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy S23 Ultra: दो नए कलर ऑप्शन में आया सैमसंग का ये प्रीमियम फोन, फीचर्स भी हैं दमदार

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 21 Jun 2023 08:15 PM (IST)

    सैमसंग ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S23 अल्ट्रा के लिए दो नए एपिक कलर ऑप्शन पेश किए हैं। सैमसंग ने फरवरी में अपनी लेटेस्ट गैलेक्सी S23 फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च की थी। इस लाइनअप में Samsung Galaxy S23 S23+ और S23 Ultra स्मार्टफोन शामिल हैं। सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा को शुरू में तीन रंगों- ग्रीन फैंटम ब्लैक और क्रीम में लॉन्च किया गया था।

    Hero Image
    Samsung galaxy s23 ultra launched in 2 new colors, know the details here

    नई दल्ली, टेक डेस्क। सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा को दो नए रंगों में पेश किया गया है। अब ये डिवाइस सैमसंग वेबसाइट और एक्सक्लूसिव ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है। इस फोन को इस साल की शुरुआत में सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज के तहत चार कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सीरीज में बेस सैमसंग गैलेक्सी S23, सैमसंग गैलेक्सी S23+ और गैलेक्सी S23 अल्ट्रा शामिल थे। ये डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के ओवरक्लॉक्ड वेरिएंट के साथ आते हैं। इस फोन में 45W वायर्ड और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

    सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा की कीमत

    सैमसंग का गैलेक्सी S23 अल्ट्रा अब एक्सक्लूसिव रूप से लाइट ब्लू और रेड वेरिएंट में उपलब्ध है, जो सैमसंग इंडिया की वेबसाइट और एक्सक्लूसिव सैमसंग ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध हैं। ये फोन कंपनी की वेबसाइट पर ग्रेफाइट और लाइम कलरवे में भी उपलब्ध है। इस बीच, हैंडसेट को फैंटम ब्लैक, क्रीम, ग्रीन और लैवेंडर रंग विकल्पों में अमेजन, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स पर बेचा जा रहा है।

    कीमत की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा के बेस मॉडल 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 1,24,999 रुपये, 12GB + 512GB और 12GB + 1TB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 1,34,999 रुपये और 1,54,999 रुपये रखी गई है।

    सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशंस

    इस फोन में 6.8-इंच एज QHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz तक और टच सैंपलिंग रेट 240Hz तक है। प्रोसेसर की बात करें तो स्मार्टफोन मे ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर है, जिसमें 12GB रैम और 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज है।

    कैमरा की बात करें तो गैलेक्सी S23 अल्ट्रा मॉडल में क्वाड रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 200-मेगापिक्सल के प्राइमरी वाइड सेंसर, 12-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और टेलीफोटो लेंस सेंसर के साथ 10-मेगापिक्सल के दो सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट पैनल में 12-मेगापिक्सेल सेंसर रखा गया है। इस डिवाइस में 45W वायर्ड और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है।