Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung ने पेश किया Galaxy Ring का लिमिटेड एडिशन वर्जन, जानें क्या है खास

    Updated: Wed, 14 May 2025 02:26 PM (IST)

    Samsung ने गैलेक्सी रिंग का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है जिसे Galaxy S25 Edge के साथ पेश किया गया। ये नया वेरिएंट गैलेक्सी रिंग टू-टोन टाइटेनियम ब्लैक स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता है। भारत में गैलेक्सी रिंग पहले से उपलब्ध है और ये नया एडिशन स्पेसिफिकेशन्स में कोई बदलाव नहीं लाता। साउथ कोरिया में ये 14 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

    Hero Image
    Samsung Galaxy Ring Limited-Edition को पेश किया गया है। फोटो- Galaxy Ring.

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung का गैलेक्सी रिंग जुलाई 2024 में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में Galaxy Z 6 series फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के साथ लॉन्च हुआ था। अब, साउथ कोरियन टेक कंपनी ने Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन के साथ अपनी फिटनेस रिंग का लिमिटेड एडिशन अनाउंस किया है। नया वेरिएंट 'गैलेक्सी रिंग टू-टोन टाइटेनियम ब्लैक' है, जो टाइटेनियम ब्लैक और टाइटेनियम सिल्वर स्टाइल्स का ब्लेंड है। नए फिनिश के अलावा, लिमिटेड एडिशन गैलेक्सी रिंग में स्पेसिफिकेशन्स में कोई बदलाव नहीं होने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को अपनी कोरियन वेबसाइट पर Galaxy S25 Edge के लिए प्रेस रिलीज में, सैमसंग ने लिमिटेड एडिशन गैलेक्सी रिंग के लॉन्च की घोषणा की। नया गैलेक्सी रिंग टू-टोन टाइटेनियम ब्लैक साउथ कोरिया में सैमसंग गंगनम स्टोर पर 14 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसकी बिक्री सीमित मात्रा में की जाएगी।

    Galaxy Ring और Galaxy S25 Edge को एक साथ खरीदने वाले ग्राहकों को स्मार्ट रिंग पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट और सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स मेंबरशिप पॉइंट्स में KRW 1,00,000 (लगभग 6,000 रुपये) मिलेंगे।

    भारत और दूसरे ग्लोबल मार्केट्स में, Galaxy Ring फिलहाल टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर, और टाइटेनियम गोल्ड कलर्स में उपलब्ध है। हालांकि सैमसंग ने अभी तक कोई इमेज जारी नहीं की है, नया टू-टोन टाइटेनियम ब्लैक टाइटेनियम ब्लैक और टाइटेनियम सिल्वर शेड्स का मिक्स होने की उम्मीद है। नए एडिशन के स्पेसिफिकेशन्स मौजूदा वर्जन जैसे ही रहने की संभावना है।

    सैमसंग Galaxy Ring पिछले साल अक्टूबर में भारत में 38,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बिक्री पर गया था। इस वियरेबल को जुलाई 2024 में पेरिस में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 के साथ अनवील किया गया था। ये नौ अलग-अलग साइज में उपलब्ध है, जो पांच से 13 तक हैं।

    गैलेक्सी रिंग में टाइटेनियम बिल्ड है, और ये IP68 रेटेड है, जो डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए है। ये सैमसंग हेल्थ प्लेटफॉर्म पर चलता है और सिंगल चार्ज पर सात दिनों तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करता है। ये स्लीप, हार्ट रेट, और रेस्पिरेटरी रेट सहित अन्य फीचर्स मॉनिटर करता है।

    यह भी पढ़ें: हफ्ते में बस एक बार दबाएं फोन का ये 'बटन', बिना अटके चलेगा सालों-साल!