Move to Jagran APP

Samsung Galaxy Note 20 और Note 20 Ultra 5G भारत में लॉन्च, फोन की प्री-बुकिंग पर मिल रहा 21,000 रुपए के बेनिफिट्स

Samsung Galaxy Note 20 और Galaxy Note 20 Ultra 5G स्मार्टफोन Exynos 990 चिपसेट पर काम करते हैं और इन्हें एंड्राइड 10 ओएस पर पेश किया गया है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Tue, 25 Aug 2020 01:21 PM (IST)Updated: Tue, 25 Aug 2020 01:21 PM (IST)
Samsung Galaxy Note 20 और Note 20 Ultra 5G भारत में लॉन्च, फोन की प्री-बुकिंग पर मिल रहा 21,000 रुपए के बेनिफिट्स
Samsung Galaxy Note 20 और Note 20 Ultra 5G भारत में लॉन्च, फोन की प्री-बुकिंग पर मिल रहा 21,000 रुपए के बेनिफिट्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क. Samsung ने आज अपनी पॉप्युलर फ्लैगशिप Galaxy Note 20 सीरीज के दो स्मार्टफोन Galaxy Note 20 और Galaxy Note 20 Ultra 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन की ग्लोबल लॉन्चिंग पहले हो गई थी। साथ ही Galaxy Note 20 और Galaxy Note 20 Ultra की भारतीय कीमतों का भी ऐलान कर दिया गया था। बता दें कि Galaxy Note20 स्मार्टफोन 64999 रुपए में आएगा। फोन को तीन कलर ऑप्शन Mystic Blue, Mystic Bronze और Mystic Green में पेश किया गया है। वही Galaxy Note20 Ultra 5G स्मार्टफोन की कीमत 85999 रुपए है। यह फोन Mystic Bronze और Mystic Black कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। कस्टमर Galaxy Note 20 सीरीज के स्मार्टफोन को Samsung.com और लीडिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन पोर्टल से बुक कर पाएंगे। 

loksabha election banner

 Galaxy Note 20 सीरीज की प्री-बुकिंग ऑफर 

Galaxy Note 20 और Galaxy Note 20 Ultra 5G की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है, जो 27 अगस्त तक जारी रहेंगी। कंपनी की तरफ से दोनों की फोन की प्री-बुकिंग पर भारी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। कस्टमर Galaxy Note20 की प्री-बुकिंग पर 7000 रुपए तक के बेनिफिट्स का फायदा उठा सकेंगे। वही Galaxy Note 20 Ultra 5G स्मार्टफोन की बुकिंग पर 10000 रुपए तक का लाभ मिलेगा। इन बेनिफिट्स को Samsung Shop app पर रिडीम कराकर  Galaxy Buds+, Galaxy Buds Live, Galaxy Watches, Galaxy Tabs की सस्ते में खरीदारी की जा सकेगी। इसके अतिरिक्त  HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पर फोन की खरीद पर Galaxy Note 20 स्मार्टफोन खरीदने पर 6000 रुपए कैशबैक ऑफर किया जा रहा है, जबकि Galaxy Note20 Ultra 5G की खरीद पर 9000 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा। 5G यूजर्स को 5000 रुपए का अतिरिक्त अपग्रेड ऑफर किया जाएगा। कंपनी के दावे के मुताबिक नए गैलेक्सी Note 20 सीरीज के स्मार्टफोन की खरीद पर कस्टमर 21000 रुपए तक के बेनिफिट्स उठा सकेंगे। 

Samsung Galaxy Note 20 सीरीज के फीचर्स

Samsung Galaxy Note 20 और Galaxy Note 20 Ultra 5G दोनों ही स्मार्टफोन Exynos 990 चिपसेट पर काम करते हैं और इन्हें एंड्राइड 10 ओएस पर पेश किया गया है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा और पंच होल डिजाइन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही S Pen सपोर्ट भी मौजूद है जिसमें कई खास फीचर्स मौजूद हैं। S Pen की मदद से स्क्रीशॉट कैप्चर किया जा सकता है। Samsung Galaxy Note 20 Ultra में 4,500mAh की बैटरी और 108MP का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसमें 6.9 इंच का क्यूएचडी+ डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। जबकि Galaxy Note 20 में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले और 4,300mAh की बैटरी मौजूद है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.