Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 दिन की बैटरी वाले Samsung के इस 5G फोन का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, यहां जानें जरूरी डिटेल्स

    Updated: Wed, 13 Mar 2024 04:22 PM (IST)

    Samsung ने पिछले साल लॉन्च किए गए अपने 5G फोन को नए वेरिएंट में पेश किया है। हम Samsung Galaxy M34 5G की बात कर रहे हैं जिसे 8GB+ 256 GB में पेश किया जा रहा है। इस फोन में 6000mAh की बैटरी 50MP प्राइमरी सेंसर और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस डिवाइस की कीमत 25000 रुपये से कम कीमत में आता है।

    Hero Image
    2 दिन की बैटरी वाले Samsung के 5G फोन का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जानी मानी स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग अपने कस्टमर्स के लिए Samsung Galaxy M34 5G के नए वेरिएंट को लॉन्च किया है। आपको बता दें कि इस फोन को जुलाई 2023 में भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया था। अब कंपनी इस फोन को 8GB+256GB ऑप्शन में लाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के लिए बता दें कि

    Samsung Galaxy M34 5G को Galaxy M33 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया गया था। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको Exynos 1280 चिपसेट, 120Hz AMOLED डिस्प्ले और 6,000mAh की बैटरी मिलती है। आइये नए वेरिएंट के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Samsung Galaxy M34 5G की कीमत

    • सैमसंग गैलेक्सी M34 5G को पहले ही दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 6GB+128GB मॉडल की कीमत 16,499 रुपये है और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये है।
    • कंपनी ने इस फोन के लेटेस्ट वेरिएंट यानी 8GB + 256GB को भारत 24,499 रुपये में उपलब्ध कराया है। मगर आप इस फोन को फेस्टिव ऑफर के तहत 20,999 रुपये में खरीद सकेंगे।
    • अगर आपको पास एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड है तो आप ट्रांजैक्शन पर 2,000 रुपये की तत्काल छूट का भी लाभ उठा सकते हैं।
    • आप इस फोन को अमेजन और सैमसंग की वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकते हैं।

    यह भी पढ़ें - TikTok vs Instagram : नई फोटो शेयरिंग ऐप लेकर आ रहा टिकटॉक, इंस्टाग्राम को मिलेगी चुनौती

    Samsung Galaxy M34 5G के स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले- इस फोन में 6.5-इंच FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसे 20Hz रिफ्रेश रेट, पंच-होल कटआउट और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है।

    प्रोसेसर- Samsung Galaxy M34 5G में आपको सैमसंग Exynos 1280 चिपसेट को मिलता है, जिसे 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

    कैमरा- इस फोन में आपको पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता हैं, जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा है।

    बैटरी- बैटरी की बात करें तो इसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी है।

    यह भी पढ़ें -जल्द ही सीधे वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे ऐप्स, Apple ने पेश की वेब डिस्ट्रीब्यूशन सपोर्ट सुविधा