Move to Jagran APP

Samsung Galaxy F13 भारत में लॉन्च, यहां जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy F13 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 16.62cm FHD+ डिस्प्ले और 6000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन को आप 29 जून से फ्लिपकार्ट और सैमसंग स्टोर से खरीद सकते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Published: Wed, 22 Jun 2022 01:30 PM (IST)Updated: Thu, 23 Jun 2022 08:05 AM (IST)
Samsung Galaxy F13 भारत में लॉन्च, यहां जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy F13 स्मार्टफोन

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy F13 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को आज यानी 22 जून दोपहर 12 बजे लॉन्च किया गया है। लॉन्च से पहले कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर इस फोन के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी बनाई थी। इस फोन में 16.62cm फुल-एचडी+ डिस्प्ले और 6,000mAh की बड़ी बैटरी होगी। इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

loksabha election banner

Samsung Galaxy F13 की कीमत और ऑफर्स

सैमसंग के नए स्मार्टफोन Galaxy F13 के 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 11999 रुपये है, जबकि 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 12999 रुपये है। इस फोन को तीन कलर ऑप्शंस- वाटरफॉल ब्लू, सनराइज कॉपर और नाइटस्की ग्रीन में उपलब्ध है। Galaxy F13 को आप 29 जून, 2022 से Samsung.com, Flipkart.com और चुनिंदा रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। इसके अलावा, ICICI बैंक कार्ड का उपयोग करने वाले कंज्यूमर फोन को खरीदने पर 1000 रुपये की इंस्टेट छूट का लाभ उठा सकते हैं।

Samsung Galaxy F13 के स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग गैलेक्सी F13 में 6.6-इंच की FHD+ डिस्प्ले है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट,480nits ब्राइटनेस और 1080 x 2408 रेजॉल्यूशन मिलता है। यह स्मार्टफोन Exynos 850 प्रोसेसर के साथ आता है जिसमें 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं अगर फोन की डाइमेंशन की बात करें को फोन का डाइमेंशन 165.4 X 76.9mm, मोटाई 9.3 mm और वजन 207 ग्राम है। इस फोन में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है।

फोन में है 50MP का प्राइमरी सेंसर

Samsung Galaxy F13 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा भी शामिल है। इसके अलावा फोन में कुछ खास फीचर्स जैसे ऑटो डेटा स्विचिंग और एआई पावर मैनेजमेंट शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.