Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy A26 5G भारत में लॉन्च, 5000mAh की है बैटरी; कीमत सिर्फ 24,999 रुपये

    Updated: Mon, 24 Mar 2025 12:15 PM (IST)

    सैमसंग ने भारत में बजट सेगमेंट में एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह फोन A-सीरीज का है जिसे Galaxy A26 के नाम से लॉन्च किया गया है। सैमसंग का यह फोन की 24999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। इस फोन को 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लाया गया है।

    Hero Image
    Samsung Galaxy A26 बजट कीमत में हुआ लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung Galaxy A26 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह फोन कंपनी के A-सीरीज लाइनअप का बजट फोन है। सैमसंग का यह फोन की 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। इस फोन को Super AMOLED डिस्प्ले, इन-होम Exynos प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ बाजार में उतारा गया है। यहां हम आपको सैमसंग के इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल में जानकारी देर हे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy A26 की खूबियां

    सैमसंग के लेटेस्ट Galaxy A26 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7-इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 1,000 निट्स, जो Corning Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन के साथ आता है। सैमसंग के इस फोन में सेल्फी कैमरा के लिए U शेप का नॉच मिलता है। इस फोन में सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। सैमसंग के इस फोन में Exynos 1380 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे कंपनी ने Galaxy A35 स्मार्टफोन में दिया था। सैमसंग का यह फोन 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का स्लॉट भी दिया है।

    सैमसंग इस बजट फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया है। यह फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित One UI 7 पर रन करता है। कंपनी का कहना है कि इस फोन को 6 साल अपडेट मिलेंगे। इसके साथ ही फोन में Circle to Search और Object Eraser जैसे Samsung के AI फीचर्स फीचर्स भी मिलेंगे। यह IP67 रेटिंग के साथ आता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, स्टीरियो स्पीकर्स और कॉन्टैक्टलेस पेमेंट्स के लिए NFC सपोर्ट शामिल हैं।

    Samsung Galaxy A26 की कीमत

    Galaxy A26 5G स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। यह फोन Awesome Black, Mint, White और Peach कलर ऑप्शन में आता है।

    • 8GB+128GB - 24,999 रुपये
    • 8GB+256GB - 27,999 रुपये

    इस फोन को Flipkart, Samsung की ऑफिशियल वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो HDFC और SBI क्रेडिट कार्ड पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।

    यह भी पढ़ेंं: वनप्लस के फोन पर मिल रहा है 3000 रुपये का डिस्काउंट, 6000mAh की बैटरी के साथ मिलता है पावरफुल प्रोसेसर