Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy A16 भारत में लॉन्च, 6 साल के OS अपडेट और 5000 mAh बैटरी के साथ हुई एंट्री

    Updated: Fri, 18 Oct 2024 01:43 PM (IST)

    सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी A16 5G लॉन्च कर दिया है। यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है। जो 6 साल के ओएस और सिक्योरिटी अपडेट देने का दावा करता है। इसमें 25W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh की बैटरी दी गई है। फोन तीन कलर ऑप्शन में लाया गया है। इसमें दो स्टोरेज ऑप्शन बिक्री के लिए मौजूद हैं।

    Hero Image
    इसमें 25W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बड़ी बैटरी दी गई है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung Galaxy A16 5G भारत में बिक्री के लिए अवेलेबल हो गया है। इस महीने की शुरुआत में फोन को टीज किया गया था। मिड-रेंज स्मार्टफोन 6 साल के ओएस अपग्रेड्स के साथ आता है। फोन नॉच डिस्प्ले के साथ आया है। लेटेस्ट स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन गोल्ड, लाइट ग्रीन और ब्लू ब्लैक में पेश किया गया है। इसमें 25W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बड़ी बैटरी दी गई है। आइए, इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राइस और स्टोरेज वेरिएंट

    सैमसंग Galaxy A16 5G के बेस वेरिएंट 8GB+128GB की कीमत 18,999 रुपये है। जबकि इसके 256GB वेरिएंट को 21,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। पहली सेल में एक्सिस और एसबीआई बैंक के कार्डहोल्डर्स को 1,000 रुपये का कैशबैक भी मिल सकता है। इसे सैमसंग के रिटेल स्टोर, सैमसंग.कॉम, अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

    Samsung Galaxy A16: स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले- इसमें 6.7 इंच की FHD+ Super एमोलेड डिस्प्ले है, जो 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट और 1080 X 2340 पिक्सल रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है।

    प्रोसेसर- इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट परफॉर्मेंस के लिए लगा हुआ है।

    रैम और स्टोरेज- फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज क साथ आता है। जिसो 1.5 टीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है।

    कैमरा- फोन में रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 13MP का कैमरा है।

    ओएस- फोन One UI 6.1.1 बेस्ड एंड्रॉइड 14 पर चलता है। इसे 6 साल तक के ओएस और सिक्योरिटी अपडेट मिले हुए हैं।

    बैटरी और चार्जिंग- फोन में 25W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।

    अन्य फीचर्स- स्मार्टफोन डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और IP54 की रेटिंग के साथ आता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

    Galaxy A16 5G में क्या अलग?

    डिजाइन के मामले में फोन पिछले Galaxy A15 की तरह ही दिखता है। इसमें फ्लैट एजस वाली डिस्प्ले और नॉच को बरकरार रखा गया है। इसमें रैम और स्टोरेज को बढ़ाया गया है। साथ में 6 साल की ओएस पॉलिसी भी सेगमेंट में नई है। हालांकि ज्यादातर स्पेसिफिकेशन दोनों के सेम ही हैं। 

    यह भी पढ़ें- 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ Xiaomi लाएगा सस्ता 5G फोन Redmi A4, जानें खूबियां