Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung ने भारत में लॉन्च किए अपने दो बजट स्मार्टफोन, जानिए कीमत और उपलब्धता

    By Sarveshwar PathakEdited By:
    Updated: Sun, 27 Mar 2022 07:11 AM (IST)

    Galaxy A13 and Galaxy A23 Launched in India। दिग्गज फोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने दो बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिए हैं। सैमसंग ने Galaxy A13 और Galaxy A23 को अपनी साइट पर लिस्ट किया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन।

    Hero Image
    भारत में सैमसंग ने लॉन्च किए अपने दो स्मार्टफोन

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। सैमसंग ने Galaxy A13 और Galaxy A23 को शुक्रवार को चुपचाप भारत में लॉन्च कर दिया गया। इसमें आपको ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ 6.6 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी A13 और गैलेक्सी A23 दोनों में आपको 5000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। दोनों हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। सैमसंग के नए स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर कंपनी के वन यूआई 4.1 स्किन के साथ चलते हैं, जो कंपनी के न्यू फ्लैगशिप स्मार्टफोन मॉडल बेस्ड है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग गैलेक्सी A13 और सैमसंग गैलेक्सी A23 दोनों ही सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट किए गए हैं। कंपनी ने अभी तक अन्य स्टोर जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट और रिटेल चैनलों पर उपलब्धता की घोषणा नहीं की है।

    गैलेक्सी A13 की भारत में कीमत और उपलब्धता

    भारत में सैमसंग गैलेक्सी A13 की कीमत (4GB रैम + 64GB) 14,999 रुपये है, जबकि 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। आपको इसमें ब्लैक, लाइट ब्लू, ऑरेंज और व्हाइट कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे। वहीं, भारत में सैमसंग गैलेक्सी A23 (6GB + 128GB) मॉडल के लिए आपको 19,499 की कीमत रुपये देने पड़ेंगे, जबकि 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 20,999 है। इसमें आपको ब्लैक, लाइट ब्लू, ऑरेंज और व्हाइट कलर ऑप्शन देखने को मिलेगा।

    सैमसंग गैलेक्सी A13 स्पेसिफिकेशन

    सैमसंग गैलेक्सी A13 में F/1.8 अपर्चर लेंस वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, F/2.2 अपर्चर लेंस वाला 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और दो-मेगापिक्सेल कैमरा है। आप इससे मैक्रो और डेप्थ फोटोग्राफी कर सकते हैं। इस हैंडसेट में आपको 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है।

    सैमसंग गैलेक्सी A13 में आपको 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज देखने को मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए (1 टीबी तक) बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

    सैमसंग गैलेक्सी A23 स्पेसिफिकेशन

    सैमसंग गैलेक्सी A23 में आपको ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल एचडी+ 1,080x2,408 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी A13 में f/1.8 अपर्चर लेंस और OIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और मैक्रो के लिए 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। सैमसंग गैलेक्सी ए23 में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। इस हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी है, जो सैमसंग के 25W फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है।

    comedy show banner