Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy A10s ड्यूल कैमरा और 4000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Tue, 13 Aug 2019 05:03 PM (IST)

    Samsung A10s कंपनी के इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Galaxy A10 बजट स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च हो गया है।

    Samsung Galaxy A10s ड्यूल कैमरा और 4000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung A10s, कंपनी के इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Galaxy A10 बजट स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च हो गया है। A10s में ड्यूल कैमरा सेटअप, फिंगरप्रिंट सेंसर और 4000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। बजट रेंज में यह स्मार्टफोन A10 की तुलना में और बेहतर विकल्प है। याद दिला दें, Galaxy A10 में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है और इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है। इन फीचर्स को Galaxy 10s में उपलब्ध करवाया गया है। इसमें 13MP रियर कैमरा के साथ 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    A10s में 4000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, A10 में 3400mAh की बैटरी दी गई है। इनके डिस्प्ले में ज्यादा फर्क नहीं है। A10s में 6.2 इंच HD+ इंफिनिटी-V स्क्रीन दी गई है। ड्रॉपलेट नॉथ में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Galaxy A10s में 2.0GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है और 4 कलर्स- ब्लू, ग्रीन, रेड और ब्लैक में उपलब्ध है। Samsung ने इसकी कीमत और उपलब्धता की जानकरी नहीं दी है, लेकिन क्योंकि यह फोन A10 का अपग्रेड है, इसलिए उम्मीद है की इसकी कीमत Rs 7999 के आस-पास होगी।

    Samsung Galaxy A10 खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप