Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio के दो नए रिचार्ज प्लान लॉन्च, डेली 3 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ पाएं मुफ्त Disney+ Hotstar Premium सब्सक्रिप्शन

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Thu, 24 Feb 2022 07:24 AM (IST)

    Jio Recharge Plan जियो की तरफ से दो लंबी वैधता वाले रिचार्ज प्लान को पेश किया गया है। इसमें से एक प्लान 1499 रुपये में आता है। जबकि दूसरा प्लान 4199 रुपये में आता है। यह प्लान 84 और 365 दिनों की वैधता के साथ आते हैं।

    Hero Image
    फोटो क्रेडिट - दैनिक जागरण फाइल फोटो

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Reliance Jio Latest Plans: रियालंस जियो (Reliance Jio) की तरफ से लंबी वैधता वाले दो प्री-पेड प्लान को लॉन्च कर दिया गया है। इन दोनों प्री-पेड प्लान में खासतौर पर सालभल के लिए मुफ्त Disney+ Hotstar का Premium सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। साथ ही इन प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। जियो का पहला रिजार्ज प्लान 1,499 रुपये में आता है। जबकि दूसरा रिचार्ज प्लान 4,199 रुपये में आता है। बता दें कि हाल ही में जियो यूजर्स की संख्या में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। जिसकी बाद पहली बार कंपनी ने नए रिचार्ज प्लान पेश किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियो का 1499 रुपये वाला प्लान

    जियो की तरफ से 1,499 रुपये में 84 दिनों की वैधता के साथ प्लान पेश किया गया है। इसमें यूजर्स को रोजाना 2 GB डेटा ऑफर किया जाता है। इस तरह ग्राहकों को कुल 168 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS मुफ्त सुविधा मिलती है। जियो के इस प्लान में जियो ओटीटी ऐप्स जैसे जियो टीवी , जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी का मुफ्त सब्सक्रिप्श भी दिया जा रहा है। वहीं इस प्लान में एक साल के लिए मुफ्त डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्रीमियम (Disney+ Hotstar Premium) सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

    जियो का 4,199 रुपये वाला प्लान

    रिलायंस जियो का 4,199 रुपये वाला प्लान 356 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 3 जीबी डेटा दिया जा रहा है। मतलब सालभर में यूजर्स को कुल 1095 जीबी डेटा मिलेगा। वही कॉलिंग के लिए किसी भी नेटवर्क पर बातचीत करने के लिए अनलिमिटेड मिनट दिए जाएंगे। इस प्लान में रोजाना के हिसाब से 100 SMS की सुविधा दी जाती है। जियो के इस प्लान में यूजर्स को जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी का का मुफ्त सबसक्रिप्शन मिलता है। वहीं सालभर के लिए डिज्नी+हॉटस्टार प्रीमिमय ( Hotstar Premium Subcription) का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है।