Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi Note 14 5G का ये नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, ग्राहकों को मिल रहा है डिस्काउंट भी; जानें कीमत

    भारत में Redmi Note 14 5G के नए कलर ऑप्शन को लॉन्च किया गया है। फोन को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। उस समय फोन के टाइटन ब्लैक फैंटम पर्पल और मिस्टिक पर्पल जैसे कलर ऑप्शन्स पेश किए गए थे। इस फोन में 6.67-इंच डिस्प्ले 50MP Sony LYT-600 कैमरा और Dimensity 7025-Ultra प्रोसेसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Sat, 15 Feb 2025 08:30 AM (IST)
    Hero Image
    Redmi Note 14 5G के एक नए वेरिएंट को लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Redmi Note 14 5G को भारत में एक नए Ivy Green कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। फोन को ओरिजिनली दिसंबर में टाइटन ब्लैक, फैंटम पर्पल और मिस्टिक पर्पल कलर्स में लॉन्च किया गया था। नए कलर के अलावा, फोन का बाकी हार्डवेयर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस फोन में 6.67-इंच डिस्प्ले, 50MP Sony LYT-600 कैमरा और Dimensity 7025-Ultra प्रोसेसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। आइए जानते हैं डिटेल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi Note 14 5G की भारत में कीमत

    Redmi Note 14 5G Ivy Green कलर वेरिएंट अब शाओमी वेबसाइट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है। बेस 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 18,999 रुपये है। कंपनी ICICI, HDFC, SBI और J&K क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। वहीं, इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है।

    Redmi Note 14 5G के स्पेसिफिकेशन्स

    डिस्प्ले: Redmi Note 14 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट, 2100nits पीक ब्राइटनेस, HDR10+, SGS आई प्रोटेक्शन, 2160Hz PW डिमिंग और TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशन के साथ 6.67-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है।

    प्रोसेसर: हैंडसेट ग्राफिक्स के लिए IMG BXM-8-256 GPU के साथ MediaTek Dimensity 7025-Ultra प्रोसेसर पर चलता है।

    मेमोरी: इसमें 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए और एक्सपैंड किया जा सकता है।

    OS: एंड्रॉयड 14-बेस्ड HyperOS कस्टम स्किन। कंपनी दो ओएस अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी पैच का वादा कर रही है।

    कैमरा: फोन में 50MP Sony LYT-600 OIS कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो यूनिट है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 20MP का स्नैपर है।

    बैटरी: Redmi Note 14 5G में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,110mAh की बैटरी है।

    एडिशनल फीचर्स: डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस और हाई-रेज सर्टिफाइड।

    कनेक्टिविटी: 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.3, GPS और एक USB टाइप-सी पोर्ट।

    डायमेंशन: 162.4 x 75.7 x 7.99mm और वजन 190 ग्राम।

    यह भी पढ़ें: आपने क्या कुछ किया सर्च, किसी को नहीं चलेगा पता; ऐसे डिलीट करें इन्कॉग्निटो सर्च हिस्ट्री